अंजनी कुमार शर्मा के आवास सियाराम्नगर में एक काब्य गोष्ठी हास्य एवं व्यंगकार विजेता मुदगलपुरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मुंगेर से पधारे युवा गज़लकार अंजनी कुमार सुमन ने अपनी धारदार गजलों से गोष्ठी में चार चाँद ल दिया। इनकी पंक्तियाँ थी ' मोहब्बत तुम नहीं करते मोहब्बत हम नहीं करते, ये मीठा रोग न लेते तो इतना गम नहीं करते।' विजेता जी ने करारे व्यंग वाण से आज की व्यवस्था पर करार चोट किया। अंजनी कुमार शर्मा ने भी काव्य पथ कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। गोष्ठी में सुधांशु शर्मा, किरण सिन्हा , आदि मौजूद थे ।
ई ० अंजनी कुमार शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें