'नेहा शर्मा' भागलपुर , भीखनपुर की बेटी है जिसने कई हिंदी फिल्मों के अलावे तेलगु फिल्मों में अपनी पहचान बना ली है। भागलपुर से कई प्रतिभाओं ने जैसे क्रिकेट , सीरियल में भी अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया है। कौन बनेगा करोड़ पति में भी यहाँ के कई प्रतिभाओं ने सोनी टीवी में अपनी पहचान बनाई है। इसी मिटटी से पल्लवित और पुष्वित हुए हिंदी के दिनकर ,रेणु , नेपाली, बंगला के वनफूल। सती प्रथा को ख़त्म करने वाले, विधवा विवाह के समर्थक, बल विवाह के विरोधी राजा मोहन राय यही हुए, हिंदी के जन्मदाता सरहपाद, आज़ाद हिन्द फ़ौज को बनाने वाले आनंद मोहन सहाय, फिल्म अभिनेता अशोक कुमार, किशोर कुमार एवं पांडिचेरी के संस्थापक अमुल्यो घोष का भी बचपन इसी धरती पर बीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें