अखिल भारतीय किसान सभा की एक बैठक हुई भागलपुर में जिसमे बिहार राज्य किसान सभा के नेता कामरेड निरंजन चौधरी, कामरेड विजय साहू , कामरेड अभिमन्यु मंडल, कामरेड सुदामा सिंह, आम आदमी पार्टी के किसान नेता ई० अंजनी कुमार शर्मा के अलावे तमाम किसान मौजूद थे। किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए लोगों ने कहा की देश में अभी किसान बदहाली की जिन्दगी जी रहे है। सरकार रेल बजट, आम बजट तो हर साल पेश करती है लेकिन किसानों को इससे कोई फायदा नहीं हो रही है।हर प्रांत में रोज किसान आत्महत्या कर रहे है। आम बजट में ही किसानों का बजट शामिल कर दिया गया है जबकि देश में अस्सी प्रतिशत आबादी किसानों की है तो क्यों नहीं अलग से कृषि बजट पेश हो? केंद्र एवं राज्य सरकार पर लोगों ने यह भी आरोप लगाया की सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए ही हर साल बजट पेश किया जाता है। बैठक की अध्यक्षता कामरेड निरंजन चौधरी ने किया। ई० अंजनी कुमार शर्मा (आम आदमी पार्टी )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें