दोनों पत्रिका अंगिका की है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है अंग क्षेत्र के लिए। पहला 'अंगिका लोक ' जनवरी -जून, 2013 का है जिसके संपादक डॉ0 सकलदेव शर्मा हैं और यह लहेरियासराय से निकलती है। 68 पृष्ठों की इस पत्रिका में तरह तरह की सामिग्री हैं। पृष्ठ 47 पर मेरी 10 कुण्डलिया अंगिका में प्रकाशित की गई है। दूसरा पत्रिका 'अंगमाधुरी' का फ़रवरी है जिसके संपादक नरेश पाण्डेय चकोर हैं। इसमें पृष्ठ 4 पर मेरा लघुकथा(अंध विश्वास )छपा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें