शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

22/2/14 ko aap ka loksabha interview-----------

कल २२/२/१४ को पटना में लोकसभा के लिए आप प्रत्यासियों का साक्षात्कार था। अधूरे फॉर्म वाले को मैसेज नहीं दिया गया लेकिन अधूरे फॉर्म वाले को जिनकी संख्या ज्यादा थी उनका  भी साक्षात्कार लिया गया यह एक तरह से ठीक ही हुआ। लेकिन कितना तबज्जो मिलेगा भविष्य में यह समय ही बतायेगा।  इसमें कुछ बातें मेरे मन में हिचकोले खाती रही पुरे दिन पटना में जिसको बता देना उचित समझता हूँ पार्टी हित के लिए।  
१ )अधूरा फॉर्म इसलिए की प्रत्येक बिधानसभा से १०० प्रस्तावकों का आभाव। मान  लिया जाय किसी  लोकसभा में ६ बिधान सभा है तो कम से कम ६ सौ प्रस्तावकों  का नाम, हस्ताक्षर होना चाहिए। ६ सौ से हस्ताक्षर ले लिए  तो क्या लोकसभा के सारे  वोट वटोर लिए जायेंगे ? यह कुछ अटपटा सा लगता है। हमको नहीं लगता है किसी ने सही प्रस्तावकों को भरा होगा एक तरह से धूल झींकने का ही काम  किया गया होगा प्रत्यासियों द्वारा । होना तो यही चाहिए कैंडिडेट का चरित्र , शिक्षा ,पार्टी से प्रेम , सोच और ईमानदार  व्यक्ति को प्रत्यासी बनाया जाना चाहिए। नहीं तो यह खुद एक भ्रष्टाचार को जन्म देता है। 
२)ऐसा इसलिए हुआ या हो रहा है की प्रोफेसर लाइन ज्यादा हॉबी है आप में। सरकारी कॉलेजों  के प्राध्यापक पढ़ाई कम और राजनीति में ज्यादा लिप्त रहते है लेकिन दरमाहा दुनियाभर का है। क्या यह भी भ्रष्टाचार के दायरे में नहीं आता है ?
३) साक्षात्कार के समय मुझसे पहला प्रश्न किया गया -आप अभियंता है पार्टी में पुल बनाना है क्या ?अब जनाब को यह नहीं मालूम कि आप के संस्थापक संयोजक अरविन्द केजरीवाल अभियंता हैं। बिहार को चमकाने वाले नीतीश कुमार भी एक अभियंता है। अगर इस तरह कि उटपटांग बातें  होती रही पार्टी में तो पार्टी का कार्य कैसे आगे बढ़ेगा ? ई० अंजनी कुमार शर्मा, आप       

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

kavita chor chor--------------

चोर चोर मौसेरा भाई 
सबको लत है खाने की  मलाई
भ्रष्टाचार के गोद में बैठकर करते हैं जनता की भलाई 
इसी सिद्धांत को मानते है दोनों भाजपा और कोंग्रेस आई 
कैसे बनते हैं वेवकूफ इनके कारण देश में ईमानदार 
दोनों पार्टियों ने मिलकर खा गई दिल्ली सरकार
सौतन की तरह करते हैं व्यवहार  
स्वार्थ सिद्धि में हो गई दिल्ली की जनता लाचार
केजरीवाल के आने से इनको दिखाई पड़ने लगा जेल 
अब पता चला दोनों में कितना था मेल 
साठ वर्षों से चल रहा था आँख मिचौनी का खेल
अब तो देख लिया सबने बेईमानों की बेईमानी
जिनका तोंद बड़ा दिए हैं मुकेश अंबानी
अगले चुनाव में अब होना ही है इनको पानी पानी 
ई0 अंजनी कुमार शर्मा ,आप 
सियारामनगर ,भीखनपुर ,भागलपुर -812001  

बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

jhadu yatra--------------------

15 फरवरी से झारु यात्रा पूरे देश में आप का शुरू हो रहा है। आज़ादी के बाद से भ्रष्ट नेताओं ने मिलकर इस कदर देश को लूटा है जिसका हिसाब नहीं है। जनता को वेवकूफ बनाया है और बना रही है। संविधान को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ के लिए मनमुताविक कानून बनाया है। अगर एक ढेला भी कहीं फेका जाय तो वह भ्रष्टाचारियों के देह पर गिरता है। इसी व्यवस्था परिवर्तन के लिए तो केजरीवाल जी लड़ रहे है लेकिन इनके खिलाफ ही सभी पार्टियां लामबंध हो गई है। क्योंकि बड़ी पार्टियां वही घिसी पिटी राजनीति में विश्वास करती है। झाड़ू हर घर कि निशानी है, हर घर में सवेरे-सवेरे चलती है लेकिन असली झाड़ू यात्रा तो 15 से पुरे देश में चलेगी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ। इसके लिए ही आज बैठक हो रही है आमंत्रण होटल भागलपुर में। क्या निर्णय होता है बाद में पता चलेगा लेकिन यह यात्रा पंचायत स्तर से शुरू होनी चाहिए और जमकर होनी चाहिए। ई0 अंजनी कुमार शर्मा ,आप भागलपुर।     

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

aap----------

उनको गाड़ी में सूचित कर दिए थे फ़ोन से की मै पटना आ रहा हूँ। मै अशोक के साथ गांधी मैदान गया तो देखा आप की बैठक चल रही है, 25 -30 लोग थे , सबके माथे में आप की टोपी थी बीच मे चौधरी जी बैठे थे। सबसे मेरा परिचय करवाया चौधरी जी ने। मैंने पूछा स्वराज की पुस्तक है ? जवाव मिला नहीं। लेकिन एक आदमी उसमे से बोला कि मैदान के उत्तर और पूर्व छोड़ पर पुस्तक मिल रही है। हम दोनों तुरंत उस छोड़ पर गए। सचमुच स्वराज पुस्तक मिल रही थी। उचित दाम पर दो पुस्तकें खरीदी फिर दोनों ने एक एक टोपी लेकर माथे पर रखा और दोनों ने स्वेटर में बैच भी आलपीन से खोंसा। बेचने वाली से परिचय भी हुआ। उसका नाम रेखा मोदी था जो पूर्व मंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन थी। कर्मठ और जुझारू महिला लगी। हमलोग फिर टोपी और बैच लगाकर ही पैदल पाँच किलोमीटर तक चले। रिक्सावाला , ठेलावाला, दुकानदार सबों ने खूब इज्जत किया। किसी किसी को ई -मेल अपना दिया ऑन लाइन सदस्य बनने के लिए तो किसी को टाँफ़ियां भी दिया। लेकिन पटना की गलियों में आप का एक तरह से प्रचार भी कर दिया। ई0 अंजनी कुमार शर्मा, आप

रविवार, 2 फ़रवरी 2014

kahol rishi-----------------

यह पुस्तक डॉ विद्या रानी द्वारा लिखी गई है कलोल ऋषि पर। कलोल ऋषि के नाम पर ही कहलगाँव पड़ा। पौराणिक कथा पर आधृत यह उपन्यास 128 पृष्टों का है जो समीक्षा प्रकाशन से छपी है। इसी कलोल ऋषि का लड़का अष्टावक्र था जिन्होंने अपने पिता को छुड़ाने के लिए राजा  जनक से तर्क वितरक किया था।कहोल और अष्टावक्र का जिक्र महाभारत में भी है। कहोल कहल से बना है जिसका अर्थ होता है ताप। यही कारन है की इसी कहल को सार्थक करने के लिए यहाँ थर्मल पॉवर बना है। ई० अंजनी कुमार शर्मा  

शनिवार, 1 फ़रवरी 2014

saraswati-----------------

विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती के आह्वान का पर्व कल 4 /2 /14 को है। आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती देश के पुनर्निर्माण की है, देश में व्याप्त जड़ता को तोड़ने की है ,नए भारत के निर्माण में ज्ञान कि भूमिका का सवाल है। मुक्त ज्ञान से ही बनेगा नया भारत। जरा इन पर विचार करें। 1 )हर लब आज़ाद हो। 2 )हर हाथ में कम हो। 3 )स्त्री की सुरक्षा व गरिमा की गारंटी। 4 )भ्रष्टाचार मुक्त भारत। 5 )आखिरी आदमी का ख्याल।  ई०  अंजनी कुमार शर्मा 

tarkash----------------

कैप्शन जोड़ें
कैप्शन जोड़ें



तरकश, यह काव्य संग्रह जौनपुर (यू पी ) से छपकर आयी है।  इसमें ७१ रचनाकारों कि रचना छपी है। पृष्ट -९९ पर मेरी रचना 'भागलपुर कि दामिनी छपी है।  १४३ पृष्टों का यह काव्य संग्रह इसलिए महत्वपूर्ण है की इसमें गोपाल दस नीरज, दुष्यंत कुमार, जावेद अख्तर, शहरयार, डॉ बशीर बद्र , निदा फाजली, प्रोफ़ेसर वशिष्ट अनूप, अनिरुद्ध सिन्हा,  दिनेश तपन, कैलाश झा किंकर के अलावे अच्छे अच्छे  साहित्यकारों को शामिल किया गया है। शुरू में साहिल जौनपुरी कि ये ग़ज़ल मन को झकझोरती ही नहीं है वरन कुछ सीख अवस्य देती है। ई० अंजनी कुमार शर्मा (अंगिका -हिंदी साहित्यकार) 

26 jan.------------------



आम आदमी कर्यालय (वेबसाइट मेनेजर ) सुल्तानगंज, भागलपुर में 26 जनवरी को झंडा फहराया गया।  एक मज़दूर दिनेश मंडल ने झंडा फहराया।  राष्ट्रीय गीत गया गया और बच्चों के बीच टॉफी बाँटी गयी। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री दयानंद शर्मा , संतोष कुमार ,तिलकपुर ग्रामीण पोस्टमास्टर श्रीमती किरण कुमारी शर्मा , वेबसाइट मैनेजर आप अंजनी कुमार शर्मा , दिनेश मंडल, दिलीप मंडल, पप्पू मंडल , भोला पासवान, फिरोज, निरंजन पासवान, जीतू पासवान, बिजय मंडल, अशोक मंडल, पप्पू पासवान आदि मौज़ूद थे। ई ० अंजनी  कुमार शर्मा , आप , भागलपुर