रविवार, 25 फ़रवरी 2018

anjani...

अंजनी का जमीन घटेगा तो अंजनी लड़ते रहे भाई और पड़ोसी से लेकिन चचेरे भाई अशोक और दयानन्द बाबू का जमीन घटेगा तो हमलोगों से निकालेगा। 1986 में अशोक ने ही नापी करवाया था उसी समय बंटवारा भी हुआ था,पश्चिम साइड चचेरे भाई के हिस्से में गया। लेकिन कैलकुलेट करने से पता चलता है की करीब तीन कट्ठा बड़ी(1160) से घट गया जिसके पड़ोसी मुसलमानों ने दाब लिया। अब यह लॉस किसका होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें