मेरा गाछ दुष्टबुद्धि से नहीं टूटता तो मैं क्यों शिकायत करता ?अपना जमीन बेचे या दान कर दे कानूनन तो किसी को क्या आपत्ति ?लेकिन मुखिया पति मेरे प्लॉट में घुसे गाछ टूट गया वह भी दर्जनों में। अशोक का मेरे और मुखियापति से लड़वाने का भी एक साजिस हो सकता है। लेकिन क्राइम को छिपाना भी एक क्राइम है। इसलिए सूचना देना जरुरी था। सूचना के तहत दारोगा सुल्तानगंज आये,देख सुनकर गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें