बुधवार, 21 फ़रवरी 2018

KHABAR...

असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे 17 गाछ के तोड़ने तथा 10 गाछ के पत्ता झाड़ने की खबर दैनिक भास्कर, हिन्दुस्तान,प्रभात खबर में छपा,फेसबुक के माध्यम से लोगों ने जाना लेकिन धनबाद में बैठे मेरे चचेरे भाई अशोक कुमार शर्मा तथा तिलकपुर पंचायत के मुखिया पति विभीषण मंडल को पता नहीं हुआ । एक बार भी अफ़सोस जाहिर नहीं कर के पुख्ता सबूत दे दिया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें