शुक्रवार, 2 मार्च 2018

aadmi.....

एक आदमी दो दिन पहले आया गांव का उसने कहा-मुखियापति ने एक मर्डर करवाया है दिन पहले । बात सीधा सपाट समझना है तो इसमें कोई दिमाग नहीं लगाना है,लेकिन हमको कहना है या मानना है कि जरूर कोई अर्थ इसके पीछे छिपा है। यह तो मेरे मित्र बता सकते है। लेकिन यह बात हमको करुआ लगा और उस आदमी को प्रणाम करते हुए कहा आज के बाद आप यहाँ मत आईएगा। इधर का उधर करना हमको पसंद नहीं है। साहित्यकारों के लिए भले कोई पास नहीं है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें