सोमवार, 5 मार्च 2018

mukhiya

मेरे पंचायत तिलकपुर का मुखिया और उपमुखिया ने मिलकर पहले मेरा राशन कटवाया,फिर बाढ़ राहत का पैसा कटवाया, फिर विकलांग का पेंशन कटवाया उससे भी पेट नहीं भरा तो चचेरे भाई का जमीन खरीदकर  सुल्तानगंज में मेरे लगाये बगीचे का 25 मोहगनी का पेड़ कटवाया।  मुझसे किसी से द्वेष नहीं है फिर भी ऐसा करने का कारण गांव के गलत राजनीति का परिणाम। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें