भाभी उषा देवी का कल बरखी था जिसमें कल तिलकपुर आये थे। गोतिया के साथ गांव के लोगों ने भी भोज में अपनी भागीदारी दी। आज फिर पूजा है तो पुनः सुलतानगंज से तिलकपुर आ गए। मित्रों से मिलना-जुलना अच्छा लगा। भाभी के आत्मा को शांति मिले ईश्वर से यही कामना और प्रार्थना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें