ये हैं ईo शैलेन्द्र जिन्होंने भागलपुर शहर में बिल्डर के रूप में बड़े बड़े भवनों का टीला(जिसमें अपार्टमेंट और होटलें भी हैं) खड़ा करके एक इतिहास रचा है। बिहपुर से विधायक बनकर जमकर काम किये लेकिन दूसरी बार लोगों ने भूलवश इनको विधायक बनने का मौका नहीं दिया जिसका मलाल तो जरूर होगा उस क्षेत्र में। काम करने वाला कभी हारता नहीं है,हार कर भी उसी तरह लोगों के काम में तल्लीन हैं। अंगिका के भी ये बहुत बड़े हितैषी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें