शुक्रवार, 17 नवंबर 2017

arun....

NITWarangal (तेलंगाना )के कई मित्रों से संपर्क हुआ,बातचीत भी हुई,कोई कैलफोर्निया में है तो कोई टेक्सास में है। लेकिन एक मित्र अरुण कुमार(छात्र एलेक्ट्रॉनिक्स)का तलाश है पर टेर नहीं चल रहा है। यह तो पता था की उसने UPSC पास किया था। पढ़ने में इतना तेज था की स्कॉलरशिप परीक्षा जो प्रथम वर्ष में हुआ था उसमे सबसे ज्यादा नंबर लाया था जबकि वहां सभी राज्यों के छात्र पढ़ते थे। हम भी उसको गुरु मानते थे। गणित वगैरह में दिक्कत होती थी तो उसी से पूछते थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें