3/12/17 को अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच की ओर से गनगनिया में भव्य कार्यक्रम हो रहा है जिसमें कवि सम्मलेन भी होगा। संयोगवश इसी दिन लोकअदालत,भागलपुर कचहरी से पत्र आ गया है उपस्थित होना अनिवार्य है। गनगनिया नहीं जाने का मलाल रह जायगा,पुराने अंगिका कवियों से मुलाकात होती। अतः माफ़ी चाहता हूँ मित्रों से।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें