गांधीनगर के ईसाई धर्मगुरु ने जिस कांग्रेस को जिताने का फ़तवा जारी किया उसको उसने देशद्रोही बना दिया। राष्ट्रवादी को हराओ मतलब साफ है देशद्रोही को जिताओ। तीर उल्टा ही चल गया। गुजरात चुनाव में इस पादरी ने कांग्रेस का और खटिया ही खड़ा कर दिया। जो भी दो-चार सीट आता इस पादरी ने कांग्रेस को शून्य पर आउट कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें