खुले में शौच की निगरानी अब शिक्षकों द्वारा किया जायगा और सेल्फी भी लिया जायगा यही फरमान बिहार सरकार का है । मीडिया को यह फरमान अजीबोगरीब लगता हैवहीं विपक्ष को लगता है की नीतीश कुमार मास्टर का हाथ-पैर तोडवायगा। लेकिन हमको लगता है नीतीश कुमार के ब्रैन की जितनी तारीफ की जाय वह कम होगी। फरमान के साथ ही खुले में शौच करने वालों की संख्या स्वतः कम जायगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें