एक वारंगल का साथी टी वी प्रभाकर के बारे में ज्ञात हुआ की वह IIT kanpur में इलेक्ट्रिकल विभाग में HOD है, सुनकर ख़ुशी हुई। अब फ़ोन नंबर मिले तो बात किया जायगा देखें पहचानता है या नहीं। पास किये हुए चालीस साल भी तो हो गया न। वह तो मेरे ब्रांच का लड़का था। सुनने में यह भी आया की उसने कानपुर की लड़की से शादी भी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें