सोमवार, 13 नवंबर 2017

bal divas.....

बाल दिवस(१४/११/१७)
नेहरु के जन्म दिन पर,बाल दिवस है आज।
कसम खाइये बैठकर,विकसित करें समाज।1
बच्चे ही अब देश के,आज बने हैं रीढ़।
जिसमें आई मोच तो,दुर्बल बने शरीर।2
मत पिलाइये बच्चों को,अंग्रेजी की घूंट।
गाछ-वृक्ष की भांति वह,बने कभी ना ठूंठ।3
अब गूंजती बच्चों की,चीखें दूर दराज।
शोषित बच्चों पर यहाँ,बदले लोग मिजाज।4
है प्रदूमण कांड से,किसको नहीं मलाल।    
ना रखता है स्कूल अब,बच्चों का कुछ ख्याल।5
दो बच्चों को अंजनी,तू लाड़ और प्यार।
ताकि वे भी बन सके,देश के कर्णधार। 6


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें