मंगलवार, 28 नवंबर 2017

PADMAVATI....

फिल्म बनने के बाद सेंसर बोर्ड नहीं जाना चाहिए बल्कि स्क्रिप्ट पहले पास होना चाहिए। अब पद्मावती फिल्म बनने में 190 करोड़ खर्च आता है तो 1 करोड फिल्म निर्माता, सेंसर बोर्ड के उपर खर्च नहीं कर सकती है ? सेंसर बोर्ड के ऊपर भी एक दबाब रहता है की 190 करोड़ फिल्म बनाने में खर्च हुआ तो पास कर देना चाहिए। स्क्रिप्ट पास करने के वक्त इसका भी हिसाब लेना चाहिए की फिल्म बनाने में कितना खर्च आयगा और कहाँ से यह पैसा आयगा, काला धन तो नहीं है ? 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें