सोमवार, 30 जुलाई 2012

kundalia

कुण्डलिया
अन्ना ने फिर देश में, भर दी है हुँकार
सहमी -सहमी लग रही, दिल्ली की दरवार
दिल्ली की दरवार,जिसमे है कई रंगा
व्यर्थ ही अन्ना से, ले रही है पंगा
खजाना खाली  कर, कर रहे हैं ऐय्यासी
लूटतंत्र में सभी, त्रस्त हैं भारतवासी
                        अंजनी कुमार शर्मा  

शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

landan

महाकुंभ का आगाज आज आज , लंदन में मशाल लेकर दौड़े बिग बी l 

बुधवार, 25 जुलाई 2012

asam hinsa

बशीर बद्र का एक शेर है -
'लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में , तुम तरस नहीं खाते बस्तियां  जलने में l 'असम  हिंसा को देखकर यह शेर क्या बयां कर रहा है? असम में हिंसा के कारण 50 लाख लोग बेघर हुए  हैं l  कोकराझार में बनाये राहत  शिविर में स्थिति सामान्य होने के इंतजार में बैठी एक  महिला l  

रविवार, 22 जुलाई 2012

sangma

राष्ट्रपति चुनाव को चुनौती संगमा  सुप्रीम कोर्ट में दे सकते हैं l क्योंकि यह सही है की चुनाव के वक्त  कई राज्यों को पैकेज  की घोषणा की गई l पैकेज  की घोषणा चुनाव के बाद भी हो  सकती थी l जहाँ तक राष्ट्रपति के मर्यादा के हनन की बात है तो खुद कांग्रेस मर्यादा को भंग करती है l सुप्रीम कोर्ट को भी चाहिए इस घपले पर अपना ईमानदारी से फैसला करे l  

baunabam

श्रावणी मेले में बाबा के भक्तों के रूप में अनेक है l उनकी आस्था भी निराली है l इन्हीं आस्थावानों में एक साधु बाबा ऐसे है जिनके एक  झलक पाने के बाद ही कांवरिया सुल्तानगंज से गुजरते है l बाबा की उम्र 75 साल है और लम्बाई मात्र 1.5 फीट है l
18 वें दिन कांवरियों की संख्या -1)डाकबम-2818, पुरुष-2793, महिला-25 2)समान्यबम-110014, पुरुष -77401, महिला -32613 

शुक्रवार, 20 जुलाई 2012

manoj choudhari

भागलपुर में प्रोपर्टी डीलर मनोज चौधरी की हत्या रंगदारी नहीं देने के कारण हो गई l कभी ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या होती है कभी मनोज चौधरी की l सुसाशन का राज्य कहलाने वाले नितीश राज्य में अपराधी बेलगाम हो गई है l खासकर भूमिहारों का संरक्षण नहीं हो रही है l अनुसंधान कर अविलम्ब दोषियों को कड़ी कड़ी सजा दी जाय l फोटो में मनोज चौधरी के परिवार की  रोती  हुई महिलाएंl  

swami jee

स्वाधीनता आन्दोलन और किसान आन्दोलन में स्वामी जी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है l अपने मृदुल व्यवहार के कारण वे जनमानस में काफी लोकप्रिय थे l उनकी बातों का असर समाज में होता था l पत्रकार नीलांशु रंजन ने बड़ी सहजता से ऐसे उदभट व्यक्तित्व को अपनी लेखनी से उकेरा है l नेशनल बुक ट्रस्ट का यह नवीनतम उपन्यास है जिसकी कीमत रु060 है और यह 100 प्री0 का उपन्यास है l 


गुरुवार, 19 जुलाई 2012

yadgar chhan

जब राजेश खन्ना अहमदाबाद से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे उस समय मैं अहमदाबाद में ही था l शायद मिल बंद हो गया था तो नौकरी की तलास में गया था l चाँद लोदिया स्टेशन के पास बहन और बहनोई के पास रहता था l स्टेशन के पास ही रेलवे गुमटी था , अब उस जगह ओवर ब्रिज बन गया है l उस जगह का चेहरा अब काफी बदल गया है l उसी जगह हाथ में फाइल लेकर मे घाट लोडिया की और जा रहे थे क्योंकि उसी जगह मेरे बहनोई डॉ0 उमा कान्त चौधरी  के छोटे भाई दिवा कान्त चौधरी रहते थे , उनसे मिलना था l उसी समय राजेश खन्ना का जुलुस आ रहा था l खुली जीप में वे खड़े होकर सबका अभिवादन कर रहे थे l संयोग वश उनकी नजर मेरे ऊपर पड़ गई l मैंने हाथ हिलाना शुरू कर दिया , उन्होंने मेरे हाथ हिलाने का जबाब हाथ हिला कर दिया l मुझे काफी ख़ुशी हुई उनका दर्शन पाकर l आज वे नहीं रहे पर वह छन मै भूल नहीं सकता हूँ l  

बुधवार, 18 जुलाई 2012

rajesh khanna

शुरू से अंत तक सुपर स्टार रहने वाले फिल्म जगत में सबके चहेते राजेश खन्ना अब हम लोगों के बीच नहीं रहे l उनके जाने से प्रसंशकों में काफी दुःख है l इस अवसर पर भागलपुर में भी डॉ0 राधाकृष्णन स्मृति मंच की ओर से शोक सभा का आयोजन कियाl जिसमे शहर के साहित्यकारों ने भाग लिया l मंच के संस्थापक महामंत्री, अंगिका-हिंदी साहित्यकार (दोहाकार, गज़लकार, उपन्यासकार) अंजनी कुमार शर्मा ने कहा की राजेश खन्ना के चले जाने से फिल्म जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसका भरपाई कर पाना संभव नहीं है l     

मंगलवार, 17 जुलाई 2012

krishn bansuri ke sath

लोर्ड कृष्ण बांसुरी बजाते हुए l 

paryavaran

वायुमंडल में विद्दमान ओजोन परत में छेद  हो गए हैं l प्रथ्वी का तापमान बढ रहा है , ध्रुव प्रदेशों की वर्फ पिघल रही है , समुंद्र  का जलस्तर बढ रहा है l बेमौसमी वारिश हिती है , कभी अतिवृष्टि तो कभी सुखा l समुंद्र के किनारे के वृक्षों को काटने से चक्रवात अधिक विनाशकारी हो गया है l विश्व पर्यावरण दिवस आ रहा है , समस्याओं से जूझने का हल निकालें नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हमलोग प्रकृति के आगोश में समां जायेगें l 

सोमवार, 16 जुलाई 2012

krishna, mandar

शेषनाग के सर पर कृष्ण भगवान l इसी शेषनाग द्वारा समुंद्र मंथन हुआ था l जिस पर्वत के चारो ओर शेषनाग को बांधकर मंथन किया गया था वह मंदार पर्वत था ,जो भागलपुर से मात्र 40 किलोमीटर दूर है l अभी भी पर्वत के चारो ओर शेषनाग के घिसने का निशान है l हर साल मंदार बौसी में मकर संक्रांत के दिन महिने भर का मेला लगता है l उसी दिन मंदार मोहत्सव भी धूमधाम से होता है l सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होता है जिसमे अंगिका -हिंदी कवि सम्मेलन भी होता है l 

krishna-Arjun

कृष्ण अर्जुन महाभारत में l सारथि के रूप में कृष्ण l 

रविवार, 15 जुलाई 2012

bolbam

रविवार  को भागलपुर के गंगा में  स्नान करते हुए  शिव भक्त l ये लोग सोमवार को डाकबम के रूप में वासुकिनाथ में बाबा को जल चदायेगें l करीब 25 हज़ार से ऊपर दाकबम भागलपुर से रवाना हुआ l पूरा शहर बोलबम से गुंजायमान हो गया l
बोलबम का नारा है ,बाबा एक सहारा है l  

navka injor patrika

पूर्वांचल भोजपुरी परिषद् की ओर  से दिनांक 15/7/2012 को भगवान पुस्तकालय ,नया बाज़ार ,भागलपुर में भिखारी ठाकुर स्मृति सह समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई l जिसमे भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व पर विद्वानों ने विस्तार से चर्चा की l डॉ0 प्रेमचन्द पाण्डेय द्वारा सम्पादित 'नवका अंजोर ' भोजपुरी पत्रिका (कहानी विशेषांक 2011) पर भी आगंतुक विद्वानों ने समीक्षा की l 

lokarpan

दिनाक 14/7/12 को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंगिका विभाग में मथुरा सिंह 'रानीपुरी ' के दो अंगिका पुस्तकों का लोकार्पण विद्वानों ने किया l पहला 'भगवान सूर्य ' और दूसरा 'हाइकु हुंकार 'l 

शनिवार, 14 जुलाई 2012

hindi ke15 videshi vidwan

हिंदी के 15 विदेशी विद्वान
 1)फादर  कामिल बुल्के (बेल्जियम ), 2) डॉ0 रुपर्ट स्नेहल (इंग्लॅण्ड ), 3) डॉ0 तोमियो मिजोकामी (जापान ), 4) प्रो0 क्यूबा दोई (जापान ), 5) अलेक्सेई पेत्रोविच वारिन्नकोव (रूस ), 6) डॉ0 येवगेनी वेलिशेव (रूस ), 7) प्रो0 जोर्जो मिलानेती (इटली ), 8) डॉ0 लोठार लुत्से (जर्मनी ), 9) डॉ0 रोनाल्ड स्टुवर्ड मैकग्रेगर (न्यूजीलेंड ), 10) डॉ0 माइकेल सी0 शपीरो (अमेरिका ), 11) डॉ0 कैथरिन  जी हैंसन (कनाडा), 12) प्रो0 मारिया क्षेष्टोक ब्रिस्की (पोलैंड ), 13) निकोलाय ज्वेर्या(रोमानिया ), 14) प्रो0 फिन थीसन (डेनमार्क ), 15) प्रो0 आदोनेल स्मेकल (चेकोस्लोवाकिया ) l  

trishna -4

तृष्णा का कहीं ओर -छोर नहीं है ,उसका पेट भरना कठिन होता है l वह सैंकड़ो दोषों को ढोती रहती है l अतएव तृष्णा का परित्याग कर देना चाहिए - पद्म पुराण l 

trishna -3

तृष्णा का प्याला पीकर आदमी अविचारी और पागल हो जाता है - शेख सादी l
तृष्णा संतोष की बेरिन है ,यह जहाँ पाव पसारती है संतोष को भगा देती है -सुकरात l
जिसकी तृष्णा बदी -चढ़ी है वही दरिद्र है -भर्तृहरि l 

शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

kahalgaon

ऐतिहासिक कहलगांव का मनोरम दृश्य 
1) गंगा के बीच  पहाड़ियों का दृश्य l
2 )बटेश्वर स्थान 3) & 4) विक्रमशिला का फोटो 

trishna-2

तृष्णा का प्याला पीकर आदमी अविचारी और पागल हो जाता है l
                                                                              योग वशिष्ठ 

trishna-1

आदमी में शुभ गुण तभी तक है जब वह तृष्णा से दूर है l
तृष्णा का स्पर्श होते ही सब गुण गायब हो जाते हैं l
                                                   योग वशिष्ठ  

gazal

                   ग़ज़ल  
लौट आया समय हर्ष उल्लास का 
जल रहा हर तरफ दीप विश्वास का 
दौर में लग गई आपसी होड़ है 
चित्त से पट हुआ मीत इतिहास का 
देखिये है यहाँ बाग चारों तरफ 
इज्जतें बढ गई किन्तु आवास का
देह में जान अब शेष है ही नहीं 
तुक  बचा हाय रे आज उपवास का 
रोज खुलती इक नई सभा आज तो
गान होता हर तरफ सुनो न्यास का
रोज बढती घरों में नई उलझने 
रुख बहुत ही कड़ा दीखता सास का 
यूरिया युक्त भोजन खिलाता रहा 
लुप्त होता गया देह से मांस का 
दफ़न हुए हैं विचार करमचंद  के 
खेत सूना लग रहा अब कपास का 
जल बिना अंजनी मर रहे हैं लोग सब 
पीटते हैं सभी ढोलक विकास का 
                    अंजनी कुमार शर्मा 

   

बुधवार, 11 जुलाई 2012

haiku vatika

यह हाइकु संग्रह का पुस्तक 'हाइकु वाटिका है l जो माण्डवी प्रकाशन , गाजियाबाद से प्रकाशित हुई है l इसके संपादक हैं प्रदीप कुमार दाश 'दीपक ', सांकरा , रायगड (छ0 ग0) l  इसमें हाइकुकारों का परिचय , प्रश्नोत्तरी तथा हाइकु प्रकाशित की गई है l करीब इसमें 317 हाइकुकारों का हाइकु है l पृष्ठ 89 पर मेरा 8 हाइकु देखा जाय l
1) धुल में फूल ,कहीं फूल में धुल , जीने का मूल 2) सर्वत्र राम , फिर भी बदनाम ,अक्षर धाम 3) वेरोजगारी ,विकवा सकती है ,माँ औ बहनें 4)गंगा कावेरी ,से कम नहीं होती ,माँ की ममता 5) देवता से भी , बढकर है गुरु, धरती पर 6) आधुनिकता ,के पीछे है दीवाना ,सारा जमाना 7) दंगा फसाद, सिर्फ दे सकती है , दुःख तवाही 8) लोगों का धन ,पर नेता का मन ,है प्रजातंत्र l   

angika virodhi

 भागलपुर के व्यस्त चौक घंटा घर के पास भगत सिंह मूर्ति के आगे  अंगिका विरोधियों का पुतला दहन करते हुए अंगिका साहित्यकार l गौतम सुमन , श्याम सुंदर मनमौजी , बुलबुल चौधरी ,निशीत मिश्र ,अंजनी कु0 शर्मा आदि पुतला दहन में मौजूद थे l इसमें कोई शक नहीं कि अंगिका आन्दोलन में काफी तेजी आई है l अंगिका अकादेमी खोलने का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य मंत्री द्वारा देने के वावजूद अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है l मगही ,मैथिली , भोजपुरी आदि का अकादेमी बिहार में कब से चल रहा है लेकिन अंगिका के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है l   अंगिका साहित्यकारों में इसका रोष है l  

सोमवार, 9 जुलाई 2012

वाणी प्रकाशन: वाणी प्रकाशन समाचार, जुलाई 2012

वाणी प्रकाशन: वाणी प्रकाशन समाचार, जुलाई 2012

gazal

जिन्दगी भर बेतहासा भागी रहलै  आदमी
सिर्फ धन के वास्ते ही जागि रहलै आदमी l
आदमी के आजकल गुण धर्म सब बदली गेलै l
जानवर सन क्रूर कहिने लागि रहलै आदमी l l  

tahni harsringar ke

यह पत्रिका अंगिका में है , जिसके संपादक विजेता
मुदगलपुरी जी हैं l इस पत्रिका में परिचय के साथ रचना छापी गई है l जनकथन प्रकाशन मुंगेर से पत्रिका छपी है l करीब 17 रचनाकारों की रचना इसमें है l मेरी अंगिका ग़ज़ल पृष्ट 59 पर है l 

vijeta

अंगिका धरोहर
यह फोटो विजेता मुदगलपुरी जी का है l अंगिका  के जाने माने  व्यंगकार हैं l इनका घर मुंगेर है लेकिन ज्यादातर इनका नाता भागलपुर से है l कवि  सम्मेलनों में अपनी व्यंग्य रचनाओं से सबको लोट पोट  कर देते हैं l इनकी प्रकाशित कृति है -1) नीक बात नै ठीक लगै छै (अंगिका कविता संग्रह ), 2) कैटरेंगनी के फूल (अंगिका कविता संग्रह ), 3) करोटन  के पात (सम्पादित अंगिका संग्रह ),4)अंगिका रामायण (अंगिका में ) l
ऑडियो कैसेट -1) लचकौवा कांवर(अंगिका में ) , 2) कोय नै पतियाबे छै (अंगिका कविता ) l
उपन्यास -हम सुरमुख दस नै छिकिये l कई संगठनों से ये जुड़े है तथा कई सम्मान इनको मिल चूका है l अंगिका के ये धरोहर माने  जाते है l इनसे अंगिका को बहुत आशाएं हैं l       

रविवार, 8 जुलाई 2012

nai lekhni

यह 'नई लेखनी ' का अंक -3, जनवरी -जून 2012 अंक है l यह तरही ग़ज़ल पत्रिका है l अंक-3 का विषय ' मीत मन से मन मिला तू और स्वर से स्वर मिला ' l यह पत्रिका बरेली से निकलती है, इसमें करीब 99 ग़ज़लकारों की ग़ज़लें शामिल की गई है l अगला अंक-4 काका मिश्रा है 'लौट आया समय हर्ष उल्लास का ' l अंक -3 में मेरी ग़ज़ल पृष्ठ -101 पर प्रकाशित है l इस पत्रिका से रचनाकारों को प्रोत्शाहन मिलता है l अंक अच्छी बन गई है इसमें कोई संदेह नहीं है l संपादक ख्याल खन्ना को मेरी ओर से हार्दिक बधाई l  

शनिवार, 7 जुलाई 2012

sahitya prahri

यह साहित्य प्रहरी पत्रिका मुंगेर से निकलती है l  इसके संपादक मंडल में शिवनंदन  सलिल ,विजेता , संजय, अंजनी कुमार सुमन हैं l  कवर पृष्ठ पर पंडित जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी का फोटो लगाकर संपादक ने अच्छा कम किया है l मलयपुर के निवासी चतुर्वेदी जी हिंदी संसार में जाने पहचाने नाम है l  हमेशा वे हिंदी के हित की बात किया करते थे l  आपने 'हित वार्ता ' नामक मासिक पत्रिका का संपादन किया था l अंगिका के वे अच्छे  विद्वान थे l आज भी मलेपुर (जमुई ) स्टेशन के समीप अवस्थित इनका मकान उनकी याद  दिलाता है l हिंदी सेवा के लिए उनको नमन l 

suvachan

निराश होकर बैठने से समस्याएं हल नहीं होती l 

बुधवार, 4 जुलाई 2012

modi

गुरु पूर्णिमा के दिन अहमदाबाद में तरुण सागर जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कसकर तारीफ की , और कहा की अगर मोदी देश का पीएम हो जायगा तो देश गुजरात की तरह ही विकाश करेगा l