यह साहित्य प्रहरी पत्रिका मुंगेर से निकलती है l इसके संपादक मंडल में शिवनंदन सलिल ,विजेता , संजय, अंजनी कुमार सुमन हैं l कवर पृष्ठ पर पंडित जगन्नाथ प्रसाद चतुर्वेदी का फोटो लगाकर संपादक ने अच्छा कम किया है l मलयपुर के निवासी चतुर्वेदी जी हिंदी संसार में जाने पहचाने नाम है l हमेशा वे हिंदी के हित की बात किया करते थे l आपने 'हित वार्ता ' नामक मासिक पत्रिका का संपादन किया था l अंगिका के वे अच्छे विद्वान थे l आज भी मलेपुर (जमुई ) स्टेशन के समीप अवस्थित इनका मकान उनकी याद दिलाता है l हिंदी सेवा के लिए उनको नमन l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें