शुक्रवार, 20 जुलाई 2012

manoj choudhari

भागलपुर में प्रोपर्टी डीलर मनोज चौधरी की हत्या रंगदारी नहीं देने के कारण हो गई l कभी ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या होती है कभी मनोज चौधरी की l सुसाशन का राज्य कहलाने वाले नितीश राज्य में अपराधी बेलगाम हो गई है l खासकर भूमिहारों का संरक्षण नहीं हो रही है l अनुसंधान कर अविलम्ब दोषियों को कड़ी कड़ी सजा दी जाय l फोटो में मनोज चौधरी के परिवार की  रोती  हुई महिलाएंl  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें