स्वाधीनता आन्दोलन और किसान आन्दोलन में स्वामी जी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है l अपने मृदुल व्यवहार के कारण वे जनमानस में काफी लोकप्रिय थे l उनकी बातों का असर समाज में होता था l पत्रकार नीलांशु रंजन ने बड़ी सहजता से ऐसे उदभट व्यक्तित्व को अपनी लेखनी से उकेरा है l नेशनल बुक ट्रस्ट का यह नवीनतम उपन्यास है जिसकी कीमत रु060 है और यह 100 प्री0 का उपन्यास है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें