शुरू से अंत तक सुपर स्टार रहने वाले फिल्म जगत में सबके चहेते राजेश खन्ना अब हम लोगों के बीच नहीं रहे l उनके जाने से प्रसंशकों में काफी दुःख है l इस अवसर पर भागलपुर में भी डॉ0 राधाकृष्णन स्मृति मंच की ओर से शोक सभा का आयोजन कियाl जिसमे शहर के साहित्यकारों ने भाग लिया l मंच के संस्थापक महामंत्री, अंगिका-हिंदी साहित्यकार (दोहाकार, गज़लकार, उपन्यासकार) अंजनी कुमार शर्मा ने कहा की राजेश खन्ना के चले जाने से फिल्म जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसका भरपाई कर पाना संभव नहीं है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें