यह 'नई लेखनी ' का अंक -3, जनवरी -जून 2012 अंक है l यह तरही ग़ज़ल पत्रिका है l अंक-3 का विषय ' मीत मन से मन मिला तू और स्वर से स्वर मिला ' l यह पत्रिका बरेली से निकलती है, इसमें करीब 99 ग़ज़लकारों की ग़ज़लें शामिल की गई है l अगला अंक-4 काका मिश्रा है 'लौट आया समय हर्ष उल्लास का ' l अंक -3 में मेरी ग़ज़ल पृष्ठ -101 पर प्रकाशित है l इस पत्रिका से रचनाकारों को प्रोत्शाहन मिलता है l अंक अच्छी बन गई है इसमें कोई संदेह नहीं है l संपादक ख्याल खन्ना को मेरी ओर से हार्दिक बधाई l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें