पूर्वांचल भोजपुरी परिषद् की ओर से दिनांक 15/7/2012 को भगवान पुस्तकालय ,नया बाज़ार ,भागलपुर में भिखारी ठाकुर स्मृति सह समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई l जिसमे भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व पर विद्वानों ने विस्तार से चर्चा की l डॉ0 प्रेमचन्द पाण्डेय द्वारा सम्पादित 'नवका अंजोर ' भोजपुरी पत्रिका (कहानी विशेषांक 2011) पर भी आगंतुक विद्वानों ने समीक्षा की l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें