बुधवार, 11 जुलाई 2012

angika virodhi

 भागलपुर के व्यस्त चौक घंटा घर के पास भगत सिंह मूर्ति के आगे  अंगिका विरोधियों का पुतला दहन करते हुए अंगिका साहित्यकार l गौतम सुमन , श्याम सुंदर मनमौजी , बुलबुल चौधरी ,निशीत मिश्र ,अंजनी कु0 शर्मा आदि पुतला दहन में मौजूद थे l इसमें कोई शक नहीं कि अंगिका आन्दोलन में काफी तेजी आई है l अंगिका अकादेमी खोलने का आश्वासन स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य मंत्री द्वारा देने के वावजूद अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है l मगही ,मैथिली , भोजपुरी आदि का अकादेमी बिहार में कब से चल रहा है लेकिन अंगिका के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है l   अंगिका साहित्यकारों में इसका रोष है l  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें