सोमवार, 24 दिसंबर 2012

bayan-----------

भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मात्र तीन बेटियाँ हैं इसलिए तो अन्य बेटियों पर अत्याचार होता है l
ई0अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाईट मैनेजर, आम आदमी पार्टी भागलपुर )

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

candle march---------

आम आदमी पार्टी भागलपुर की और से दिल्ली गैंग रैप के खिलाफ दीनांक 21/12/12 को संध्या 5 बजे एक  कैंडल मार्च निकाला  गया जो खलिफाबाग चौक से भागलपुर स्टेशन तक गई l इसमें आम आदमी पार्टी से जुड़े सदस्यों के अलावे शहर के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया l गृह सचिव का यह बयान कि ऐसे जघन्य अपराध के लिए कानून में उम्र कैद का प्रावधान है किसी के गले नहीं उतर रहा है l आखिर ऐसा कानून किसने बनाया है ? ऐसा कानून बनाकर क्या देश के नागरिकों के साथ खिलवाड नहीं किया गया है ?  

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

aam aadmi party---------

आम आदमी पार्टी की भागलपुर जिला कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए जेल रोड स्थित जिला कार्यालय में बैठक हुई l श्री आमोद कुमार मिश्र ने  अध्यक्षता की l इसमें अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया l ग्यारह सदस्यीय जिला कार्यकारिणी में सतीश चन्द्र सिन्हा (जिला संयोजक ), अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाइट मैनेजर ), अजित कुमार सिंह व गौतम कुमार ( जिला कार्यकर्ता संयोजक ), डॉ योगेन्द्र (मिडिया प्रवक्ता ), जितेन्द्र नाथ शर्मा (विधि संयोजक ), शांति कुमार रमण (सचिव ), कंचन कुमारी (सह संयोजक ), दाउद अली अजीज (कोषाध्यक्ष), डॉ विजय कुमार (ग्राम संयोजक), मो0 वकिर हुसैन (वार्ड संयोजक ) बनाये गए l
                                                                                               ई0 अंजनी कुमार शर्मा (वे0 मैनेजर )    

मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

pandit ravishankar-------------

पंडित रविशंकर का आज सुबह 92 साल की उम्र में 6 बजे, सांस की बीमारी से अमेरिका के सेन डिआगो में निधन हो गया l उनका जन्म 7 अप्रैल 1920 को हुआ था l उन्होंने कई नए राग दिए, शास्त्रीय संगीत को नई पहचान दी l 1994 में उनको भारतरत्न का सम्मान मिला था l उनके संगीत की गूँज सदैव गूंजती रहेगी l मेरी ओर से उनको श्रधांजलि l    
  

गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

andh vishwas(laghu katha)---------

अंध विश्वास (लघु कथा )
जानकी , शंभू की माँ, जीवन के अंतिम पड़ाव पर कड़ी है l  अचानक तवियत बिगड़ गई l खाट पर वह अब और तब कर रही थी l शंभू को समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या करे ? अंत में इलाज के लिए उसने  डाक्टर को बुलाया l डाक्टर ने जाँच-पड़ताल शुरू कर दी l और शंभू से अपनत्व दिखाते हुए कहा , ' बेटा शंभू ! फ़ौरन यह दावा ले आवो और माँ को नियमित रूप से खिलाया करो l गंभीर बीमारी नहीं है , खाते ही एक दो रोज में स्वस्थ  हो जायगी l लेकिन हाँ ! दवा खिलने में कोताही नहीं बरतना l '
यह सुनते ही शंभू फ़ौरन बाज़ार चला गया दावा लाने l लौटते वक्त एक बिल्ली ने उसका रास्ता कट दिया l वह सडक किनारे बैठ गया l वह इंतजार करने लगा किसी व्यक्ति का जो फिर उस बिल्ली के रास्ते को काट दे l बहुत देर तक वह वहीं रुका रह गया l जब कोई नहीं उस रास्ते से गुजरा और माँ की छटपटाहट का वीभत्स चेहरा दिमाग रूपी ट्रेक पर दौड़ने लगा तो वह फ़ौरन घर की ओर चल पड़ा l
लेकिन यह क्या इतनी देर में उसकी माँ तो गुजर चुकी थी l अपनी गलती को नहीं कोसकर बिल्ली को कोसने लगी l उसे हत्यारिनी और डायन तक कह डाला l
दवा का पैकेट हाथ में ही पड़ा रह गया l अंध विश्वास की चपेट में आकर उसने अपनी माँ को गँवा दिया l दवा तो पुनः लौट जायगी पर माँ अब दोबारा कहाँ लौटने वाली थी l मरने वक्त वह माँ के मुँह में तुलसी और गंगाजल भी नही दे सका l
अंजनी कुमार शर्मा ,सियारामनगर ,भीखनपुर , भागलपुर -812001
मो0-9835092904
    
   

सोमवार, 3 दिसंबर 2012

jinki mul visheshta----------------

जिनकी मूल विशेषता ,रही थी देशभक्ति
स्वतंत्रता संघर्ष में , लगा दी पूर्ण शक्ति
लगा दी पूर्ण शक्ति,सबको समझते अपना
जनवादी राज्य का , देखते रहते सपना
राजेंद्र बाबु ने किया सबों की भलाई  
कण कण में भरे थे ,सादगी औ सच्चाई 

गुरुवार, 22 नवंबर 2012

समाजवादी महानायक राजनारायण का आज अक्षय नवमी पर जन्म दिन है l भारतीय राजनीति में कुछ ऐसे जननायक हुए हैं जिनके हिस्से में संघर्ष की धारावाहिता का सिलसिला रहा है l इन नेताओ ने भारतीय लोकतंत्र के आधार को मजबूत करने के लिए सत्ता से ज्यादा सत्याग्रह को महत्व दिया है l  ऐसे थे वाराणसी के एक संपन्न परिवार में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण जी का l 
जिसको खूब मिला यहाँ , चार साल तक भाव
चढ़ गया अब फाँसी पर , अंततः ही कसाव 

शनिवार, 17 नवंबर 2012

taigar thakre ka------------

टाईगर ठाकरे का, आज हुआ देहांत
डूब गया है शोक में, अब पूरा ही प्रांत
अब पूरा ही प्रांत, तूफान बनकर आये
सबके दिलो-दिमाग, में देखते ही छाये
निर्भीक पत्रकारिता से उसने यश कमाया
अपने बल पर राज्य, को भी आगे बढाया 

शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

kailashpati ki----------

कैलाशपति की स्मृति में, आये लोग महान
सभी धर्मों के लोगों का हुआ था जुटान
का हुआ था जुटान, रही न दलों की सीमा
राजधानी में अब, लगे उनकी प्रतिमा
हिंदू , मुसलिम, बौद्ध, सिख, जैन औ ईसाई
एकता की मसाल , मिलकर सबने जलाई 

मंगलवार, 13 नवंबर 2012

doha bal diwas par------------bal diwas------------

बल दिवस (14/11/12)
नेहरु के जन्म पर, बल दिवस है आज l
कसम खाइये बैठकर,विकसित करें समाज l l1
बच्चे ही अब देश के, आज बने हैं रीढ़ l
जिसमे आई मोच तो, दुर्बल बने शारीर l l 2
मत पिलाइये बच्चों को, अंग्रेजी की घूंट l
गाछ-बृक्ष की भांति वह, बने कभी ना ठूंठ l l 3
अब गूँजती बच्चों की, चीखें दूर दराज l
शोषित बच्चों पर यहाँ, बदले लोग मिजाज l l 4
बच्चों को दो अंजनी, तू लाड़ और प्यार l
ताकि वे भी बन सके, देश के कर्णधार l l 5    

सोमवार, 12 नवंबर 2012

purani sanskriti ko ab ------------

पुरानी संस्कृति को अब, सबने दी है लीप
दीवाली का अर्थ था, तब ढिबरी औ दीप
तब ढिबरी औ दीप, चले हैं किसे बुलाने
आधुनिकता के सब, बने हैं यहाँ दिवाने
पटाखे दिखलाकर,लक्ष्मी को क्यों डराते
कचडों से खेलकर, प्रदूषण भी फैलाते    

रविवार, 11 नवंबर 2012

dhanteras par vikri-----------

भागलपुर में धनतेरस पर एक अरब की खरीदारी हुई
अनुमानित विक्री --------
सर्राफा -25 करोड़, ऑटोमोबाइल -30 करोड़, बरतन -10 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण- 12 करोड़, बिजली के उपकरण - 03 करोड़,फर्नीचर - 02 करोड़, घडी और मोबाइल - 04 करोड़, सजावटी सामान -01 करोड़, कपडा - 03 करोड़, बैंक और पोस्ट ऑफिस का कारोबार -03 करोड़, पटाखा और मिठाई -01करोड़ , गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा व पूजन सामग्री- 01 करोड़, अन्य सामान -05 करोड़ l  

chad gai hai -------------

चढ़ गई है लोगों पर, दिवाली की बुखार
दिये और पटाखों से, पट आया बाज़ार
पट आया बाज़ार, यहाँ सब ख़ुशी मनाओ
मिलजुलकर सभी तो, आपसी द्वेष मिटाओ
मन से मनाओगे अगर तू यहाँ दिवाली
जेब किसी की कभी, कैसे रहेगी खाली 

शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

phir fode hai naya bam-------------

फिर फोड़ें है नया बम, यहाँ केजरीवाल
जाँच चलेगी या नहीं, उठता रोज सवाल
उठता रोज सवाल, जगह जगह है हताशा
देश की अब जनता, चबा रही है बताशा
धन का पहाड़ खड़ा, किये हैं भ्रष्टाचारी
बेपटरी हो गई, इसलिए देश की गाड़ी


बुधवार, 7 नवंबर 2012

banaye the jo yug me---------

बनाये थे जो युग में, पहले से ही साख
जीत कर आये फिर से, अमरिका  में बराक
अमरिका  में बराक, विकास का दिए नारा
बेहतरीन भाषण शैली से बने प्यारा
है अर्थव्यवस्था, कर सुधार  की चुनौती
यहाँ चीन का ख़त्म होगा कुछ कुछ बपौती   

रविवार, 4 नवंबर 2012

kal to patna me------------

अधिकार रैली (4/11/12)
कल तो पटना में हुई, मुंडी की बरसात 
नीतीश ने दिखा दिया, सबको ही औकात
सबको ही औकात, लोगों से पटा पटना
बंद नहीं हुई फिर भी विपक्षियों का रटना 
भविष्य में आयगी, अब केंद्र पर भी आफत 
दिखलायेंगे मार्च में नीतीश जब ताकत   

kailashpati mishra------------------

कैलाशपति मिश्र जी का हुआ देहावसान                   भूल न पायेंगे कभी, हम उनका अवदान
हम उनका अवदान, देशभक्त रहे सच्चे
डूबे है सब शोक में बूढ़े और बच्चे
राजनीति के साथ, थे साहित्य के ज्ञाता
पार्टी के बने वे, अंत तक भाग्य विधाता 

शनिवार, 3 नवंबर 2012

mang raha hai-------------

मांग रहा है केंद्र से , मिलकर सब अधिकार
कान खोलकर सुनो अब ,पटना से फुफकार
पटना से फुफकार , देखा है कभी रैली
खोलना ही होगा , आज या कल तो थैली
ऊपर से नीचे तक, कुछ न कुछ है कमजोरी
सहना अब पाप है ,चोरी और बलजोरी  

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

ang manjari, de prabha ------------

यह 400 पृष्ठों का 'अंगमंजरी' उपन्यास डॉ प्रभा कुमारी का है l अंग मंजरी उपन्यास उस कथा को बांचता है जिस समय जंबूद्वीप के सोलह महाजनपदों में से एक महत्वपूर्ण एवं शक्तिशाली अंग महाजनपद रहा है, जिसकी राजधानी चम्पानगर थी l इस महानगर की मुख्य गणिका अंगमंजरी है ,जो समय समय पर सम्राट ब्रह्मदत्त को शासन के सम्बन्ध में , वित्तीय अनियमितताओं को संतुलन में लाने के सम्बन्ध में अपना महत्वपूर्ण विचार देती रही है l ऐसे तो डॉ प्रभा व्याख्याता हैं लेकिन साहित्य से काफी लगाव रखती है l देश विदेश में ढेरों सम्मान ले चुकी हैं l नेपाल, मंरिशस, इंग्लैंड, मलेशिया, सिंगापुर. थाईलैंड, पेरिस, कनाडा आदि देशों की साहित्यिक यात्रायें कर चूकी हैं l अभी अभी उनका एक और उपन्यास गुलगुलिया भी आई है l      

सोमवार, 29 अक्तूबर 2012

aaj 12 mantriyon ka shapath----------

आज 12 मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ l जिसमे हरीश रावत, तारिक अनवर, निनाँन्ग ईरींग, दीपा दास मुंशी, बलराम नाइक, लाल चन्द कटारिया ने हिंदी में शपथ लिया बांकी 50% से ऊपर मंत्रियों ने अंग्रेगी में शपथ लिया  l आज भी अंग्रेगी का भूत सबके सर पर बढ़चढ़कर बोल रहा है l  जो देश के कर्णधार हैं उनको राष्ट्रभाषा और देश से कितना लगाव है इसी से पता चलता है l        

रविवार, 28 अक्तूबर 2012

teem kya kar---------


टीम क्या कर पायेगी, गर वीक हो कप्तान
बचा न पायेगी इसे, मिलकर भी भगवान
मिलकर भी भगवान, क्या खेलेंगे खिलाडी
विपक्षी को देखकर, सटकवा लेंगे नाड़ी
भ्रष्ट ख़िलाड़ी का , सब छात्र बन जायेंगे
मोटाने का राज , सबको वे बताएँगे  

शनिवार, 27 अक्तूबर 2012

mantrimandal ka pherbadal--------

मंत्रिमंडल का फेरबदल उसी प्रकार लगता है जैसे किसी गाँव या देहात में भोज होता है, उसमे पहली पंगत में लोग खा लेते है फिर दूसरी पंगत में लोग बैठते है खाने के लिए l कोई- कोई भौजखोका होते है वे हर पंगत में खाते है और लोटा भरकर ले भी जाते है l   

golmal me kahin hai------------

गोलमाल में कहीं है, जाँच औ कहीं छूट
मिलजुलकर ही किया है, धुडछठ सबने लूट
धुडछठ सबने लूट, अरविन्द हुए बबाली
छीन रहे हैं यहाँ, भ्रष्ट जनों की थाली
चाह रहे कुछ लोग, इक दूजे को बचाना
क्या अब आसान है, इस लूट को पचाना    

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

sindur khelti mahilayen----------

प्रतिमा बिसर्जन से पूर्व दुर्गाबाड़ी मंदिर(बंगाली टोला, भागलपुर) में सिंदूर खेलती महिलायें l हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयादशमी का पर्व, आस्था व भक्ति का संगम देखने को मिला भागलपुर में l 

aaj ka ravan------

भाजपा कला संस्कृति मंच ने गुरुवार को पटना के विधायक आवास चौराहे पर 'आज के रावण ' का पुतला फूंका l पुतले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, सलमान खुर्शीद, दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित, कृषि मंत्री शरद पवार, ए राजा व सुरेश कलमाड़ी का रूप दिया गया था l मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार की वजह से देश में महंगाई व भ्रष्टाचार के कारण लोंगो का जीना दूभर हो गया है l इस निक्कमी सरकार  को रहने का कोई अधिकार नहीं है l    

muskil hai ab----------

मुश्किल है अब जानना, नेताओं में भेद 
जिस पत्तलों में खाते, उसमे करते छेद  
उसमे करते छेद, अपने बने रावण 
थामे हैं लोभ में, कुर्सियों का दामन 
दिखौवा करते हैं, रावण दहन का खेला 
फेंक कर देखो तो, कहाँ पड़ता है ढेला  

बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

jaspal bhatti ka nidhan--------

हास्य कलाकार और सबको गुदगुदाने वाले जसपाल भट्टी का एक कार दुर्घटना में मोगा से जालंधर जाने के क्रम में सबेरे 3 बजे निधन हो गया l उनका लड़का जसवीर भी घायल हो गया l वे अपनी फिल्म पावर कट के प्रमोशन में घूम रहे थे l उनकी आत्मा की शांति के लिए मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ l अंजनी  कुमार शर्मा
     

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

adam ki jayanti 23/10/12 par----------

जयंती पर विशेष l स्वप्न व आक्रोश से लबरेज कविताओं का कवि  'अदम ' l हिंदी साहित्य में अदम गोंडवी एक ऐसे अख्खर की  आवाज, जिसने आशिक माशूक के मिजाज वाली ग़ज़ल को आमजन की पीड़ा, स्वप्न और आक्रोश की आवाज बनाया l आज के हालात पर अदम का अंदाज कुछ ऐसा है - काजू भुने प्लेट में, व्हिस्की गिलास में / उतरा है रामराज विधायक निवास में / पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैत / इतना असर है खादी के उजले लिबास में l ------ जन्म -23 अक्तूबर 1947    

रविवार, 21 अक्तूबर 2012

yash chopra ka nidhan---------

निर्माता एवं निर्देशक यश चोपरा जी का डेंगू बुखार से निधन हो गया l उनकी आत्मा की शांति के लिए मै भगवान  से प्रार्थना करता हूँ l 

शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

Dr shrikrishna singh----------

डॉ0 श्रीकृष्ण सिंह की 21 अक्तूबर ,2012 को 125वीं जयंती पर  
म़ाउर के वकील से आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री  श्रीबाबू आजादी के सिपाही, किसानों के मसीहा, आम लोगों के हितैषी, परिपक्व राजनेता और आधुनिक बिहार के निर्माता थे l वे संसदीय लोकतंत्र के शिल्पी,सामाजिक न्याय के कर्णधार थे l श्रीबाबू का शासन सबसे अच्छा था जिन्होंने मंत्रियों का वेतन पाँच सौ कर दिया था l 21 अक्तूवर,1887 को जिनका जन्म हुआ था ननिहाल (नवादा जिले के खानवा गाँव ) में,जो 1946 से 1961 तक लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे l उनका निधन 31 जन0 1961 को हुआ l उनका मानना था जब तक करोड़ों के हृदय एक नहीं होते , इतिहास नहीं बनता l समाज में क्रांति भूख और प्यास से होती है , मगर उससे भी बड़ी क्रांति तब होती है , जब आदमी में अमन का भरोसा कम हो जाता है l ये भूमिहार जाति से आते थे जिन्होंने हर कौम के उत्थान के लिए काम किये l आज उनके पद्चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है, तभी समाज का उत्थान संभव है l           

hindi dhara hai---------------

हिंदी धारा है, हिंदी शिखर है, हिंदी ज्वाला है, हिंदी सागर है, हिंदी अतुल्य है, हिंदी अनंत है, हिंदी धरा है, हिंदी माँ है, हिंदी बहन है, हिंदी परिवार है, हिंदी एक वतन है, हिंदी संस्कृति है , हिंदी सभ्यता है l
साभार-हिंदी ज्योति बिम्ब , हिंदी प्रचार-प्रसार संस्थान, जयपुरl   

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

meri matribhasha me------------

                      हिंदी हिंदुस्तान की भाषा है
मेरी मातृभाषा में कितनी ही खामी क्यों न हो, मै इससे इस तरह चिपटा रहूँगा जिस तरह कोई बच्चा अपनी मां की छाती से l यही मुझे जीवनदायी दूध दे सकती है l यदि अंग्रेजी इस तरह को हड़पना चाहती है , जिसकी वह हक़दार नहीं है तो मैं उससे सख्त नफरत करूँगा l वह कुछ लोगों के सीखने का विषय हो सकती है पर लाखों करोड़ों की भाषा नहीं l 
                                                                          महात्मा गाँधी   

dak vibhag hadtal-----------

डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए l इससे ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के डाकघर का काम भी प्रभावित रहा l भागलपुर प्रमंडल के 478 शाखा डाकघर पूर्णतः बंद रहे , जिससे आम जनों को भारी  दिक्कतें हुई l सम्मानजनक समझौता होने तक यह हड़ताल जारी रहेगा , ऐसी बातें धरना पर बैठे प्रमंडलसचिव श्री सुभास साहू ने दी l ग्रामीण डाक सेवकों की मुख्य मांगें इस प्रकार है -1) ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित किया जाय  2) ग्रामीण डाक सेवकों को बोनस की सीमा पूर्व की तरह 3500 बहाल  की जाय  3) अनुकम्पा नियुक्ति का हक़ सभी ग्रामीण डाक सेवकों को दिया जाय 4) ग्रामीण डाक सेवकों को कैश एलान्स, पे प्रोटेक्शन, कैश कनवेंस दिया जाय आदि है l        

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2012

congres ke gadi------------

कांग्रेस के गाड़ी अब ,दौड़े  सरपट बैक
गल्ती करै वाला के ,कहाँ करै छै सैक
कहाँ करै छै सैक ,सबने आरो बचावै
आम जन के पैसा ,बैठी के सब चबाबे
होलै जेबी भरै में आवै तिजोरी खाली
होय छै सबके अब ,रोजे रोज बदहाली     

kinka pahal pe-----------

अंगिका
किनका पहल पे बनलो छै मंत्री सलमान
पूरा देशो  के हुनी, करने छै अपमान
करने छै अपमान , लुटे आरू धमकावै
जनता सब के हुनी,उल्टा पुल्टा पढ़ावै 
केजरीवाल करै छै  लुटेरा के खात्मा
खुश होय रहलो छै,देश के आवे आत्मा   
  

बुधवार, 17 अक्तूबर 2012

madhubani kand---------

मधुबनी कांड से हुआ , बिहारी शर्मसार
इसके लिए कौन है , ज्यादा जिम्मेवार
ज्यादा जिम्मेवार,मिला विपक्षी को मौका
चले थे उड़वाने ,यहाँ छक्का औ चौका
आम जनता से कुछ,नहीं है जिनको नाता
बोल्ड हो गए स्वयं ,बिना खोले ही खाता   

मंगलवार, 16 अक्तूबर 2012

bhrashtachar ke paksh me-----------

भ्रष्टाचार के पक्ष में ,जो दे रहे बयान
नेताओं का वे ही ,करते है अपमान
करते हैं अपमान ,वे हैं मंजे खिलाड़ी
पहुंचे हुए हैं वे , खुद बड़े भ्रष्टाचारी
ऐसे ही थे भ्रष्ट , दुर्योधन यहाँ राजा
मठाधीशों ने ही, उनका बजाया बाजा 

सोमवार, 15 अक्तूबर 2012

jago tumi jago----------

जग में जगाने के भाव  व भक्तिपूर्ण मन्त्रों के साथ  महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है l
पितृ पक्ष के अंतिम दिन यानी सर्वपितृ अमावस्या को ही महालया कहा जाता है l इस दिन से देवी पक्ष की शुरुआत मानी जाती है l मां दुर्गा, महाशक्ति का धरती पर पर आगमन होता है l      

रविवार, 14 अक्तूबर 2012

dakshineshwar mandir calcutta--


gayika devi aai-------------------

गायिका 'देवी' आई, कल अजगैवी धाम
अंगिका भाषा पर वह, जल्द करेगी काम
जल्द करेगी काम, है यह अंग की भाषा
भाषा फले फूले, व्यक्त कर दी अभिलाषा
बनती जा रही है, सरकार भी व्यापारी
बदती है अंगिका के नाम पर बीमारी   

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012

kala se jyada---------------------

कला से ज्यादा ही अब, देख रहे हैं लाभ
कहाँ मिलते फिल्मों में, दिलीप औ अमिताभ
दिलीप औ अमिताभ, फूहड़पना है हावी
क्या यही है फिल्मों, की अब तो कामयाबी
हैप्पी बर्थ डे पर, अमित को बहुत बधाई
कजरारे की गूंज, देती अब भी सुनाई 
 
  

सोमवार, 8 अक्तूबर 2012

jepi ki chhavi---------------

पुण्य तिथि -8/10/79
जेपी की छवि रही थी, पूरा ही शालीन
इमरजेंसी के खिलाफ, थे काफी तल्लीन
थे काफी तल्लीन, बने मानवतावादी
होने से बचाए, वे देश की बर्बादी
फिर चाहिए वैसा ही आज अब जननायक
लूट पाट बंद हो, ऐसा हो लोकनायक    

रविवार, 7 अक्तूबर 2012

mantri banne ke liye------------

मंत्री  बनने  के  लिए,  लालू  हैं   बेताब 
कांग्रेस  के पक्ष में ही, बोलते  हैं जनाब
बोलते  हैं  जनाब,  अब   अर्थी  उठायेंगे
मुलायम, माया का,साथ वहां निभायेंगे
सेकुलर का रट ही, इनको अब डुबायेगा
सब खाया पकाया,सड़क पर टहलायेगा  

बुधवार, 19 सितंबर 2012

jitne jo bhi kiye--------------

जितने जो भी किये हैं, कौरव से गठजोड़
विरुद्ध वही बोलते, खुलकर ताबड़तोड़
खुलकर ताबड़तोड़, भसेंगे भ्रष्टाचारी
समर्थन लेकर की, ममता ने होशियारी
मिल रहा है उनको, बधाइयों का ताता
खुलना ही है यहाँ, सपा, बसपा का नाता  

मंगलवार, 18 सितंबर 2012

party me diggi-------------

पार्टी में हैं दिग्गी वहीं, हैं बिल्कुल ही झोल
सिर्फ रामदेव, अन्ना, का खोल रहे पोल
का खोल रहे पोल, बने काँव काँव कौवा
औरों को समझते, अपने सामने बौवा
झूठ को सच करने, का हैं  वे कारखाना
हैं सिपाही दल के, चाह रहे वे दिखाना   

jyada confidence----------

ज्यादा कांफिडेंस हुआ, तो बिगड़ेगा हाल
अश्विन ने बाँलिंग में, सिर्फ किया है कमाल
सिर्फ किया है कमाल, क्या करेंगे तब धोनी
टी- 20 में इसी  तरह होता अनहोनी
कुछ भी हो सभी को, इंडिया धो डालेगा
अंततः कप भारत , के हाथ ही आयेगा   
  

सोमवार, 17 सितंबर 2012

vishwakarma ka us samay-----------------

विश्व कर्मा  का उस समां, था बड़ा योगदान
आज उनके कर्मो का, होता है गुणगान
होता है गुणगान, बाबा मंदिर बनाया
जो मंदिर विश्व के, मानचित्र पर भी छाया
शिव के देहरी पर, लाखों भक्त ही आते
कुछ न कुछ लेकर वे, देवघर से तब जाते   

रविवार, 16 सितंबर 2012

lag raha hai,khila pila kar, josh me jo--------

1)लग रहा है जनता को, देश में अब करंट
माया, ममता तो अलग, छेड़ रही है स्टंट
छेड़ रही है स्टंट, देखो मुलायम, लालू
बुरबक बनाकर ही, बनते हैं यहाँ चालू
देश के साथ किये, हैं ये लोग गद्दारी
लुटेरों से मिलकर, निभाते हैं भैयारी
2)खिला पिला कर सभी को, बनाये घुसखोर
दिल्ली में छात्र जीते, मचा रहे हैं शोर
मचा रहे हैं शोर, अब तक क्या किये
लेने के सिवा भी, देश को क्या कुछ दिए
क्या बोफोर्स जैसा, दब जायगा घोटाला
इनको पता क्या, बनकर तैयार है माला
3)जोश में जो उद्धव ने, खुलकर दिया बयान
लगता है कुछ सही ही, बोलता है जवान
बोलता है जवान, सब तो त्रस्त है भाई
बदती जा रही है, कमरतोड़ मंहगाई
जनता को दे रही, सरकार बरबस धोखा
जिनका हर कम ही, हो रहा यहाँ अनोखा
  

koyla ghotale se------------------

कोयला घोटाले से, होने लगी बबाल
डीज़ल,गैस ने तब, इसको किया हलाल
इसको किया हलाल,आई फिर एफडीआई
लोग इसके खिलाफ, सड़कों पर उतर आई
दिखाने लगी खेल, तब ममता और माया
मुलायम बनकर ही, मुलायम ने धमकाया 
  

शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

bhavishya drashtha the----------------

भविष्य द्रष्ठा जो  बने, कर्नाटक के लाल
अभियंता दिवस मनता, जिनपर हर साल
जिनपर हर साल, भारत में क्रांति लाया
बृन्दावन गार्डेन, कई डेम भी बनाया
देश की जरूरतों को शुरू में पहचाना
एम विश्वेश्वरैया को भुलेगा न जमाना 

hindi se kitne-----------------

हिंदी से कितने जुड़े, नमी साहितकार
जिसके खातिर भरे वे, लेखन से हुंकार
लेखन से हुंकार, थे रेणु औ नेपाली
दिनकर, बेनीपुरी, गुप्त ने की रखवाली
महादेवी, राहुल ने हिंदी को सँवारा
प्रेमचंद, द्विवेदी, ने जिसे दिया सहारा   

ab hindi hai desh ki---------------

अब हिंदी है देश की,बिंदिया के समान
यह आन,बान,शान है, और सबों की  प्राण
और सबों की प्राण, किनको नहीं है यारी
यह पूरे विश्व की, बन बैठी है दुलारी
इसके साथ मिलकर, भेदभाव अब मिटाओ
देश का  हर बच्चा, मिलकर इसे अपनाओ      

गुरुवार, 13 सितंबर 2012

ban gai hai hindi -----------------

बन गई है अब हिंदी, भारत की पहचान
इसपर देशवासी किया, करते हैं अभिमान
करते हैं अभिमान, करोड़ों की मृदुभाषी
जिसको प्यार देते, हैं सभी भाषा भाषी
एक राष्ट्र हो औ, एक हो  राष्ट्र भाषा
राष्ट्र एकता की, अब तो यही है आशा 

ghotale ka -----------------

घोटाले का बन गया,अब बड़ा सा पहाड़
अंट शंट बकोगे तो,फुट जायगा कपाड
फुट जायगा कपाड, हम तो यही समझाते
लूट का घुट्टी, सब लोगों को पिलाते
हाथों में कोल है, तो छानेगे पकौरी
देश के माथे पर, चलवाएंगे हथौरी  

बुधवार, 12 सितंबर 2012

bijli ke liye-----------

बिजली के लिए प्रायः, होती है हड़ताल
रात दिन पास रहे, रहता यही मलाल
रहता यही मलाल, बिजली है भी बबाली
थेथर हो गई यह, सुनती है रोज गाली
प्रदर्शन,तोड़-फोड़,का यह जनक कहलाती
घुंघट उठाकर ही, कभी कभार फुसलाती