मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

narendra modi ka bhashan----------

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष समझकर ही भाजपा ने प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया है। लेकिन उनके भाषणों पर किसी ने गौर नहीं किया कि वे क्या बोलते हैं ?दूसरे प्रदेशों में वे बेदाग निकल गए पर बिहार में दाग लग गया कि वे कितना सही और कितना गलत बोलते हैं?चन्द्रगुप्त को गुप्त वंश का बता दिए जबकि चन्द्र्गुप्त मौर्य वंश के संस्थापक थे। तक्षशिला को बिहार में बता दिए जबकि वह पाकिस्तान में है। सिकंदर को गंगा स्नान करने बिहार पहुंचा दिए जबकि वे सतलज के पास से ही भाग गए थे।  ऐसे  ही उजुल फजूल भाषणों  से जनता को मुर्ख बनाने की कोशिश होती है। इतिहाश और भूगोल से अनभिज्ञ व्यक्ति से क्या प्रधानमंत्री कि कुर्सी की  शोभा  बढ़ेगी ? लच्छेदार और जोर से भाषण देने से क्या यहाँ की जनता को आभाष हो जायगा कि सही रूप में वे प्रधानमंत्री के हक़दार हैं ? इसी तरह हाव -भाव और नौटंकी अंदाज में बोलकर आसाराम ने लाखों भक्तों से क्रूर मजाक किया है। हमको तो यही लगता है कि जितना भाषण देंगे उतना ही भाजपा को क्षति ज्यादा होगी फायदा कम।
ई0 अंजनी कुमार शर्मा ( वेबसाइट मेनेजर, आम आदमी पार्टी भागलपुर )  

सोमवार, 14 अक्तूबर 2013

आम आदमी पार्टी 
वेबसाइट मेनेजर ई0 अंजनी कुमार शर्मा (भागलपुर )
सियारामनगर, भीखनपुर, 
भागलपुर-812001 
मोबाईल-07870825272  
न  भाजपा न कॉंग्रेस, आप से बदलेगा देश
4 दिसम्बर को दिल्ली में बिधान  सभा का चुनाव  है जिसमे आप भी मैदान में है। जहाँ कांग्रेस दागियो और भ्रष्टाचारियो की पार्टी बनकर रह गई है वही भाजपा भी कम नहीं है। इनकी आड़ में नेता  और साधू संत भी दुष्कर्म करने से बाज  नहीं आते है। अपने अरबों खरबों की संपत्ती बना लिए है और काले धन की बात करते है। क्षेत्रीय पार्टियाँ भी लूटो और लुटाओ के सिद्धांत पर काम करती है। सोच यही है उनका कि, 'चलो जिसको समर्थन दे रहे है उनके पास बहुत हथियार रहता है बचाने  के लिए।'
मेरा इशारा सी0  बी0  आई0  से है।आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है तो सत्ता में आने के बाद क्या इसी ख्याल से काम  नहीं करेगी क्या ? इसका चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है जो घर घर की निशानी है।  झाड़ू नहीं चलेगी तो क्या घर द्वार साफ होगा ? अतः दिल्ली में भी झाड़ू का चलना अति आवश्यक है तभी कूड़ा कचड़ा साफ होगा और स्वच्छ शासन होगा। मेरा अपील है की आप को खुल कर समर्थन दें । 
ई० अंजनी कुमार शर्मा   
  


आपका ही आप है 
आप पार्टी न पाप है 
न किसी का बाप है 
नेक क्रिया कलाप है 
किसी के
 लिए न तो विलाप है 
और पार्टियों जैसा 
न तो यह अभिशाप है 
घोटालेबाजों के
 तिजोरियों का नाप है 
रखता लम्बा धाप है 
शुद्ध सच्चा आलाप है 
न तो
 गीदड़ जैसा पदचाप है 
इसके अंदर ताप है 
बोलता नहीं अनाप शनाप है 
इसके आने से
 दिल्ली में फैला उत्ताप है 
आपका ही आप है 
ई0 अंजनी कुमार शर्मा
 (वेबसाइट मेनेजर आप भागलपुर)

शनिवार, 12 अक्तूबर 2013



दो किलो नमक 
 रिक्सावाला इन्तजार में खड़ा-खड़ा झल्ला रहा था। झल्लाते-झल्लाते  मानो बोर  हो गया। 
घंटों बीत जाने के भी वह सवार वापस नहीं आया जो उसके रिक्से से अभी -अभी उतरा था। बीस रुपया भाडा भी नहीं दिया उसने और तो और उतरते वक्त सौ रुपया पैचा भी ले गया।
उतरते ही वह सवार एक गली में घुस गया यह कहकर कि, 
'छुट्टा नहीं है, बाजार से लौटते ही वापस कर दूंगा। तब तक यह झोला रक्खो और दस मिनट तक इंतजार करो मेरा।' 
लेकिन यह क्या , घंटों इंतजार करने के बाद भी वह सवार  वापस नहीं आया। वह तो गली में ही गुम हो गया। तब रिक्से वाले को अपनी गाढ़ी कमाई का सौ रुपया याद आने लगा। रिक्से वाले का सब्र टूटने लगा। ब्यर्थ का समय नष्ट करना उसने उचित नहीं समझा। चलने के पहले सवार द्वारा थमाए झोले का उसने मुआयना किया खोलकर। यह क्या झोले में सिर्फ दो किलो  नमक निकला। 
सवार की ठगविद्या पर रिक्सावाला काफी हतास और निराश हुआ। अपनी बुरबकी पर पश्चाताप भी। प्रस्थान करने से पहले मन ही मन बुदबुदाया, ' ऐसा भी दुनिया में ठग होता है जो गरीबों को भी ठगने से बाज  नहीं आता है। ' 
ई0 अंजनी कुमार शर्मा 
सियारामनगर, भीखनपुर ,
भागलपुर-812001 
मोबाईल -0 7870825272     

मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

beti------

मध्य प्रदेश  सरकार  की तरफ से बेटी बचाओ अभियान के तहत यह कविता संग्रह निकाली  गई है, पृष्ट २०  पर मेरी रचना है