गुरुवार, 22 नवंबर 2012

समाजवादी महानायक राजनारायण का आज अक्षय नवमी पर जन्म दिन है l भारतीय राजनीति में कुछ ऐसे जननायक हुए हैं जिनके हिस्से में संघर्ष की धारावाहिता का सिलसिला रहा है l इन नेताओ ने भारतीय लोकतंत्र के आधार को मजबूत करने के लिए सत्ता से ज्यादा सत्याग्रह को महत्व दिया है l  ऐसे थे वाराणसी के एक संपन्न परिवार में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता लोकबंधु राजनारायण जी का l 
जिसको खूब मिला यहाँ , चार साल तक भाव
चढ़ गया अब फाँसी पर , अंततः ही कसाव 

शनिवार, 17 नवंबर 2012

taigar thakre ka------------

टाईगर ठाकरे का, आज हुआ देहांत
डूब गया है शोक में, अब पूरा ही प्रांत
अब पूरा ही प्रांत, तूफान बनकर आये
सबके दिलो-दिमाग, में देखते ही छाये
निर्भीक पत्रकारिता से उसने यश कमाया
अपने बल पर राज्य, को भी आगे बढाया 

शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

kailashpati ki----------

कैलाशपति की स्मृति में, आये लोग महान
सभी धर्मों के लोगों का हुआ था जुटान
का हुआ था जुटान, रही न दलों की सीमा
राजधानी में अब, लगे उनकी प्रतिमा
हिंदू , मुसलिम, बौद्ध, सिख, जैन औ ईसाई
एकता की मसाल , मिलकर सबने जलाई 

मंगलवार, 13 नवंबर 2012

doha bal diwas par------------bal diwas------------

बल दिवस (14/11/12)
नेहरु के जन्म पर, बल दिवस है आज l
कसम खाइये बैठकर,विकसित करें समाज l l1
बच्चे ही अब देश के, आज बने हैं रीढ़ l
जिसमे आई मोच तो, दुर्बल बने शारीर l l 2
मत पिलाइये बच्चों को, अंग्रेजी की घूंट l
गाछ-बृक्ष की भांति वह, बने कभी ना ठूंठ l l 3
अब गूँजती बच्चों की, चीखें दूर दराज l
शोषित बच्चों पर यहाँ, बदले लोग मिजाज l l 4
बच्चों को दो अंजनी, तू लाड़ और प्यार l
ताकि वे भी बन सके, देश के कर्णधार l l 5    

सोमवार, 12 नवंबर 2012

purani sanskriti ko ab ------------

पुरानी संस्कृति को अब, सबने दी है लीप
दीवाली का अर्थ था, तब ढिबरी औ दीप
तब ढिबरी औ दीप, चले हैं किसे बुलाने
आधुनिकता के सब, बने हैं यहाँ दिवाने
पटाखे दिखलाकर,लक्ष्मी को क्यों डराते
कचडों से खेलकर, प्रदूषण भी फैलाते    

रविवार, 11 नवंबर 2012

dhanteras par vikri-----------

भागलपुर में धनतेरस पर एक अरब की खरीदारी हुई
अनुमानित विक्री --------
सर्राफा -25 करोड़, ऑटोमोबाइल -30 करोड़, बरतन -10 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण- 12 करोड़, बिजली के उपकरण - 03 करोड़,फर्नीचर - 02 करोड़, घडी और मोबाइल - 04 करोड़, सजावटी सामान -01 करोड़, कपडा - 03 करोड़, बैंक और पोस्ट ऑफिस का कारोबार -03 करोड़, पटाखा और मिठाई -01करोड़ , गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा व पूजन सामग्री- 01 करोड़, अन्य सामान -05 करोड़ l  

chad gai hai -------------

चढ़ गई है लोगों पर, दिवाली की बुखार
दिये और पटाखों से, पट आया बाज़ार
पट आया बाज़ार, यहाँ सब ख़ुशी मनाओ
मिलजुलकर सभी तो, आपसी द्वेष मिटाओ
मन से मनाओगे अगर तू यहाँ दिवाली
जेब किसी की कभी, कैसे रहेगी खाली 

शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

phir fode hai naya bam-------------

फिर फोड़ें है नया बम, यहाँ केजरीवाल
जाँच चलेगी या नहीं, उठता रोज सवाल
उठता रोज सवाल, जगह जगह है हताशा
देश की अब जनता, चबा रही है बताशा
धन का पहाड़ खड़ा, किये हैं भ्रष्टाचारी
बेपटरी हो गई, इसलिए देश की गाड़ी


बुधवार, 7 नवंबर 2012

banaye the jo yug me---------

बनाये थे जो युग में, पहले से ही साख
जीत कर आये फिर से, अमरिका  में बराक
अमरिका  में बराक, विकास का दिए नारा
बेहतरीन भाषण शैली से बने प्यारा
है अर्थव्यवस्था, कर सुधार  की चुनौती
यहाँ चीन का ख़त्म होगा कुछ कुछ बपौती   

रविवार, 4 नवंबर 2012

kal to patna me------------

अधिकार रैली (4/11/12)
कल तो पटना में हुई, मुंडी की बरसात 
नीतीश ने दिखा दिया, सबको ही औकात
सबको ही औकात, लोगों से पटा पटना
बंद नहीं हुई फिर भी विपक्षियों का रटना 
भविष्य में आयगी, अब केंद्र पर भी आफत 
दिखलायेंगे मार्च में नीतीश जब ताकत   

kailashpati mishra------------------

कैलाशपति मिश्र जी का हुआ देहावसान                   भूल न पायेंगे कभी, हम उनका अवदान
हम उनका अवदान, देशभक्त रहे सच्चे
डूबे है सब शोक में बूढ़े और बच्चे
राजनीति के साथ, थे साहित्य के ज्ञाता
पार्टी के बने वे, अंत तक भाग्य विधाता 

शनिवार, 3 नवंबर 2012

mang raha hai-------------

मांग रहा है केंद्र से , मिलकर सब अधिकार
कान खोलकर सुनो अब ,पटना से फुफकार
पटना से फुफकार , देखा है कभी रैली
खोलना ही होगा , आज या कल तो थैली
ऊपर से नीचे तक, कुछ न कुछ है कमजोरी
सहना अब पाप है ,चोरी और बलजोरी