शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

naraynpur ki samasya----------

आज आप कि आम सभा गंगा के पार  इस्माईल प्रखंड के नारायणपुर चंडी स्थान ,लक्ष्मीपुर में हुआ। आप के सिद्धांतों को आप कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक समझाया तड़पुरांत लोगों ने भी अपने विचारों के साथ अपनी समस्याओं को  आप कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। सैदपुर गाँव से विक्रमशिला सेतु तक रिंग बांध बनने की योजना थी, पर सैदपुर से इस्माईलपुर तक करीब 5 किलोमीटर तक बांध बना वहाँ से विक्रमशिला पुल तक करीब 5 किलोमीटर तक बांध नहीं बना।  जबकि 3 बार रिंग बांध के लिए भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ है।  बांध नहीं बनने से करीब 50 गांव गंगा की  बाढ़ में जलमग्न रहता है। भारी क्षति होती है जानमाल की। अगर इसकी सूचना हमारे सी एम बिहार को ऊपर से पत्र या नेट के माध्यम से भेजी जाय  तो इसकी छानबीन हो सकती है और रिंग बांध बनवाने के लिए भी पहल हो सकती है। यह कदम आप के लिए भी सकारात्मक पहल होगी। ई 0 अंजनी कुमार शर्मा, आप भागलपुर    

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

gazal-------------------

ग़ज़ल 
किससे किसका भला है 
सबने सबको छला है 
बोली बदली सबों की 
छल बल में जो पला है 
साख बढ़ी है बड़ों की
कीचड़ में जो फला है 
व्यूटी युग की यही है 
हर बंदा दिल जला है 
आज यहाँ  शातिरी ही 
जीने की इक कला है 
ना  है कोई मुलायम 
लोहे में सब ढला  है 
सच्चा इंसान ही अब 
लगता सबको बल है 
ई0 अंजनी कु0 शर्मा,भागलपुर   

dilli rajniti-------------

हर्षवर्धन के कथनी और करनी में कोई समानता नहीं है।  पहले तो वे सरकार बनाने से भाग गए फिर केजरीवाल को सरकार बनाने के लिए उकसाते रहे , अब जबकि सरकार कोंग्रेस के सहयोग से बनने जा रही है तो  बोली बदल गई। अब कहते है कि भ्रष्टाचारियों से हाथ मिलाकर केजरीवाल सरकार  बना रहे है। इससे साफ होता है कि वे कड़ोरों का चूना लगाकर चुनाव के पक्षधर थे दिल्ली में। क्या सीख देना चाहते है दिल्लीवासियों को ? वही हाल शीला दीक्षित जी का है। उनका कहना है कि कोंग्रेस आप को तब तक समर्थन देना जारी रखेगी जब तक वे कुछ कर के दिखाते है, उम्मीद है जनता से किये वादों को पूरा करेगी आप। लगता है वे काफी डर गई है केजरीवाल से। अगर केजरीवाल कठोर कदम भी उठाते है तो कांग्रेस कभी समर्थन वापस नहीं ले सकती है क्योंकि चुनाव दोबारा होती है तो आप पूर्ण बहुमत में आएगी फिर कोंग्रेस के लिए रोटी सेंकना भी मुस्किल हो जायेगी। ई0 अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाइट मेनेजर भागलपुर )         

गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

यह बात तो तय है की दिल्ली में जो लफरा लगा है सरकार बनाने का उसके लिए जिम्मेवार है भाजपा और अन्ना जी। चुनाव के वक्त अन्ना द्वारा केजरीवाल को किसी के वहकावे में पत्र लिखना और चुनाव में भाजपा द्वारा यह प्रचार करना की आप भोटकटवा है इसका तो पत्ता भी नहीं खुलेगा। नहीं तो आप पूर्ण बहुमत में आती और सरकार बनाती।

ayle ho milan ke bela-----------


अंज जनपद में कलाकारों की  कमी नहीं है, जरुरत है अवसर प्रदान करने की, ये बातें फ़िल्म निर्माता निर्देशक राजीव रंजन दास  ने कही। गुरुवार को संवाददाता सम्मलेन में अक्षया रेस्ट हाउस सुल्तानगंज में बोलते हुए उन्होंने कहा की २२ ज़िलों में अंगिका भाषा बोली जाती है, बोलने वाले करीब ३ करोड़ लोग हैं लेकिन राजनीति का शिकार होकर यह भाषा पिछड़ी हुई है। अंग विश्व साई छाया के बैनर तले 'अयलै हो मिलन के बेला ' जल्द ही फ़िल्म की सूटिंग की जायगी जिसके एक गाने की शूटिंग तथा अजगैवीनाथ , उत्तरवाहनी गंगा के अलावे सुल्तानगंज की प्राकृतिक ,ऐतिहासिक , धार्मिक स्थलों को भी कैद किया जायगा इस फ़िल्म मे। कलाकारों की खीज के लिए २२ दिसम्बर से २८ दिसम्बर तक ओडिशन लिया जायगा। उन्होंने यह भी कहा की वह दिन दूर नहीं कि होलीवूड बालीहूड, भोजीहूड कि तरह अंगीवूड का सपना भी पूरा हो जायगा। अंग विश्व सांई छाया के बैनर तले लगातार अंगिका में चार फिल्मों के निर्माण की भी बातें कहीं उन्होंने। तस्वीर में बाएं से दायें बैठें है ई0 अंजनी कुमार शर्मा, प्रिंस यादव, निर्देशक राजीव रंजन दास, हीरा प्रसाद हरेन्द्र और गीतकार प्रोग्रामर जी। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , सियाराम नगर भीखनपुर , भागलपुर-812001          

रविवार, 15 दिसंबर 2013

aam chehra----------


patra-----------

एन एच -80 की  हालत देखनी हो तो सुल्तानगंज के प्रखंड कार्यालय से महज 100 मीटर पश्चिम जाकर देखिये। ऐसा बीभत्स लगता है की मत पूछिए? जबकि उस होकर कौन बड़े से बड़े से पदाघिकारी नहीं गुजरते है? रोज कुछ न कुछ घटनाएं होती ही रहती है।इसका यह हाल  करने वाला मठाधीस कौन है जानते हुए भी लोग चुप हैं। असल में उसी जगह रोड से दक्षिण जो मकान  है उसके घर का वर्षों  से ख़राब पाइप लाइन का कुछ महीने पहले पाइप जोड़ा गया पी एच डी के एक मिस्त्री द्वारा।  चूँकि लोहे का लाइफ चालीस -पचास वर्षों से ज्यादा नहीं है वह जंग लगा हुआ पाइप पूरा डैमेज हो गया। इसी का नतीजा हुआ की पानी के धार  ने पूरा रोड डैमेज कर दिया। दिखावटी में उसको ठीक करने वास्ते रोड के उत्तर बड़ा सा गढढा खोदकर मैन पाइप निकला गया एक सप्ताह पहले।  खोदने में यह भी डैमेज हो गया और इससे भी पानी लीक करने लगा। अब रोड पर जब ब्लाक से बोरिंग चलाया जाता है तो रोड पर पानी ही पानी बहता है। एक तो मकान मालिक ने पाइप  बदलने का काम नहीं किया और दूसरा प्रोब्लेम खड़ा कर दिया आम लोगों के लिए। अब तो अकबरनगर से एन एच 80 का कार्य चल रहा है इसको जल्द से जल्द ठीक नहीं कराया गया तो फिर रोड कैसे बनेगा और दुर्घटनाओं से निजात कैसे पाया जायगा? यह बात उस मिस्त्री से क्यों नहीं पूछा जाता है की पाइप जोड़ने के पहले पाइप बदलकर (नया पाइप ) काम क्यों नही किया ? साथ ही उस मकान मालिक से भी पूछा जाय की महीनों से कान में तेल देकर सोये क्यों हैं ?ई0 अंजनी कुमार शर्मा , आप , ब्लॉक रोड सुल्तानगंज।        

बुधवार, 11 दिसंबर 2013

jod tod-------------------

आम आदमी पार्टी का स्पष्ट मत है कि जोड़ तोड़ नहीं किया जायगा सत्ता हथियाने के लिए दिल्ली में।बाबा रामदेव कितने पक्षधर हैं आप के सभी को पता है? शायद वे आप को दुधमुहाँ बच्चा समझ कर कह रहे है कि दिल्ली में आप सरकार बनाने से हिचक रही है। आलोचना करते हुए कहते है कि अरविन्द केजरीवाल संवैधानिक दायित्व से भाग रहे है।भला बाबा रामदेव को इतनी फुलाने की  क्या आवश्यकता और हड़बड़ी है? शायद जिस पार्टी के वे समर्थक बने हुए है उनके भविष्य का आभाष उनको आगामी लोकसभा चुनाव २०१४ में लग गया है। विदेशी काले धन की  बात तो करते है लेकिन देशी काले धन की बात कभी नहीं करते। ई0 अंजनी कुमार शर्मा , आप भागलपुर    

मंगलवार, 10 दिसंबर 2013

patra-------

दिल्ली चुनाव में असमंजस की स्थिति बनी हुई है आखिर क्यों ? कहाँ तो गडकरी जी
कहते थे कि आप का पत्ता भी नहीं खुल पायेगा दिल्ली में, लेकिन हुआ उल्टा। इनका
तो ये भी कहना था कि अगर देशहित में हो तो कोंग्रेस का साथ देने में कोई
दिक्कत नहीं है। कोंग्रेस और भाजपा गठबंधन के बारे में शत्रुघन सिन्हा ने कहा
है कि कोंग्रेस और भाजपा गठबंधन के बारे में सिरीयसली विचार करना चाहिए।
वही सुषमा स्वराज ने भी कहा है कि शीला से चिंता मत करो सब ठीक हो जायेगा। वही
दिल्ली के भाजपा नेता हर्षबर्धन ने कोंग्रेस का समर्थन लेने के लिए यहाँ तक कह
डाला कि अगर दिल्ली में बीजेपी कि सरकार बनी तो किसी घोटाले कि जाँच नहीं कि
जायगी। तब फिर दिल्ली में चुनाव की नौबत क्यों आ रही है ? कोंग्रेस से मिलकर
भाजपा को सरकार बना लेनी चाहिए। क्योंकि बहुमत भी ज्यादा है इनको। यही तो
केजरीबाल जी भी कह रहे है। आखिर कथनी और करनी में समानता होनी चाहिए न ?

ई o अंजनी कुमार शर्मा, आप भागलपुर