मंगलवार, 30 अक्तूबर 2012

ang manjari, de prabha ------------

यह 400 पृष्ठों का 'अंगमंजरी' उपन्यास डॉ प्रभा कुमारी का है l अंग मंजरी उपन्यास उस कथा को बांचता है जिस समय जंबूद्वीप के सोलह महाजनपदों में से एक महत्वपूर्ण एवं शक्तिशाली अंग महाजनपद रहा है, जिसकी राजधानी चम्पानगर थी l इस महानगर की मुख्य गणिका अंगमंजरी है ,जो समय समय पर सम्राट ब्रह्मदत्त को शासन के सम्बन्ध में , वित्तीय अनियमितताओं को संतुलन में लाने के सम्बन्ध में अपना महत्वपूर्ण विचार देती रही है l ऐसे तो डॉ प्रभा व्याख्याता हैं लेकिन साहित्य से काफी लगाव रखती है l देश विदेश में ढेरों सम्मान ले चुकी हैं l नेपाल, मंरिशस, इंग्लैंड, मलेशिया, सिंगापुर. थाईलैंड, पेरिस, कनाडा आदि देशों की साहित्यिक यात्रायें कर चूकी हैं l अभी अभी उनका एक और उपन्यास गुलगुलिया भी आई है l      

सोमवार, 29 अक्तूबर 2012

aaj 12 mantriyon ka shapath----------

आज 12 मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ l जिसमे हरीश रावत, तारिक अनवर, निनाँन्ग ईरींग, दीपा दास मुंशी, बलराम नाइक, लाल चन्द कटारिया ने हिंदी में शपथ लिया बांकी 50% से ऊपर मंत्रियों ने अंग्रेगी में शपथ लिया  l आज भी अंग्रेगी का भूत सबके सर पर बढ़चढ़कर बोल रहा है l  जो देश के कर्णधार हैं उनको राष्ट्रभाषा और देश से कितना लगाव है इसी से पता चलता है l        

रविवार, 28 अक्तूबर 2012

teem kya kar---------


टीम क्या कर पायेगी, गर वीक हो कप्तान
बचा न पायेगी इसे, मिलकर भी भगवान
मिलकर भी भगवान, क्या खेलेंगे खिलाडी
विपक्षी को देखकर, सटकवा लेंगे नाड़ी
भ्रष्ट ख़िलाड़ी का , सब छात्र बन जायेंगे
मोटाने का राज , सबको वे बताएँगे  

शनिवार, 27 अक्तूबर 2012

mantrimandal ka pherbadal--------

मंत्रिमंडल का फेरबदल उसी प्रकार लगता है जैसे किसी गाँव या देहात में भोज होता है, उसमे पहली पंगत में लोग खा लेते है फिर दूसरी पंगत में लोग बैठते है खाने के लिए l कोई- कोई भौजखोका होते है वे हर पंगत में खाते है और लोटा भरकर ले भी जाते है l   

golmal me kahin hai------------

गोलमाल में कहीं है, जाँच औ कहीं छूट
मिलजुलकर ही किया है, धुडछठ सबने लूट
धुडछठ सबने लूट, अरविन्द हुए बबाली
छीन रहे हैं यहाँ, भ्रष्ट जनों की थाली
चाह रहे कुछ लोग, इक दूजे को बचाना
क्या अब आसान है, इस लूट को पचाना    

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

sindur khelti mahilayen----------

प्रतिमा बिसर्जन से पूर्व दुर्गाबाड़ी मंदिर(बंगाली टोला, भागलपुर) में सिंदूर खेलती महिलायें l हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजयादशमी का पर्व, आस्था व भक्ति का संगम देखने को मिला भागलपुर में l 

aaj ka ravan------

भाजपा कला संस्कृति मंच ने गुरुवार को पटना के विधायक आवास चौराहे पर 'आज के रावण ' का पुतला फूंका l पुतले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, सलमान खुर्शीद, दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित, कृषि मंत्री शरद पवार, ए राजा व सुरेश कलमाड़ी का रूप दिया गया था l मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार की वजह से देश में महंगाई व भ्रष्टाचार के कारण लोंगो का जीना दूभर हो गया है l इस निक्कमी सरकार  को रहने का कोई अधिकार नहीं है l    

muskil hai ab----------

मुश्किल है अब जानना, नेताओं में भेद 
जिस पत्तलों में खाते, उसमे करते छेद  
उसमे करते छेद, अपने बने रावण 
थामे हैं लोभ में, कुर्सियों का दामन 
दिखौवा करते हैं, रावण दहन का खेला 
फेंक कर देखो तो, कहाँ पड़ता है ढेला  

बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

jaspal bhatti ka nidhan--------

हास्य कलाकार और सबको गुदगुदाने वाले जसपाल भट्टी का एक कार दुर्घटना में मोगा से जालंधर जाने के क्रम में सबेरे 3 बजे निधन हो गया l उनका लड़का जसवीर भी घायल हो गया l वे अपनी फिल्म पावर कट के प्रमोशन में घूम रहे थे l उनकी आत्मा की शांति के लिए मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ l अंजनी  कुमार शर्मा
     

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

adam ki jayanti 23/10/12 par----------

जयंती पर विशेष l स्वप्न व आक्रोश से लबरेज कविताओं का कवि  'अदम ' l हिंदी साहित्य में अदम गोंडवी एक ऐसे अख्खर की  आवाज, जिसने आशिक माशूक के मिजाज वाली ग़ज़ल को आमजन की पीड़ा, स्वप्न और आक्रोश की आवाज बनाया l आज के हालात पर अदम का अंदाज कुछ ऐसा है - काजू भुने प्लेट में, व्हिस्की गिलास में / उतरा है रामराज विधायक निवास में / पक्के समाजवादी हैं, तस्कर हों या डकैत / इतना असर है खादी के उजले लिबास में l ------ जन्म -23 अक्तूबर 1947    

रविवार, 21 अक्तूबर 2012

yash chopra ka nidhan---------

निर्माता एवं निर्देशक यश चोपरा जी का डेंगू बुखार से निधन हो गया l उनकी आत्मा की शांति के लिए मै भगवान  से प्रार्थना करता हूँ l 

शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

Dr shrikrishna singh----------

डॉ0 श्रीकृष्ण सिंह की 21 अक्तूबर ,2012 को 125वीं जयंती पर  
म़ाउर के वकील से आधुनिक बिहार के निर्माता बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री  श्रीबाबू आजादी के सिपाही, किसानों के मसीहा, आम लोगों के हितैषी, परिपक्व राजनेता और आधुनिक बिहार के निर्माता थे l वे संसदीय लोकतंत्र के शिल्पी,सामाजिक न्याय के कर्णधार थे l श्रीबाबू का शासन सबसे अच्छा था जिन्होंने मंत्रियों का वेतन पाँच सौ कर दिया था l 21 अक्तूवर,1887 को जिनका जन्म हुआ था ननिहाल (नवादा जिले के खानवा गाँव ) में,जो 1946 से 1961 तक लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे l उनका निधन 31 जन0 1961 को हुआ l उनका मानना था जब तक करोड़ों के हृदय एक नहीं होते , इतिहास नहीं बनता l समाज में क्रांति भूख और प्यास से होती है , मगर उससे भी बड़ी क्रांति तब होती है , जब आदमी में अमन का भरोसा कम हो जाता है l ये भूमिहार जाति से आते थे जिन्होंने हर कौम के उत्थान के लिए काम किये l आज उनके पद्चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है, तभी समाज का उत्थान संभव है l           

hindi dhara hai---------------

हिंदी धारा है, हिंदी शिखर है, हिंदी ज्वाला है, हिंदी सागर है, हिंदी अतुल्य है, हिंदी अनंत है, हिंदी धरा है, हिंदी माँ है, हिंदी बहन है, हिंदी परिवार है, हिंदी एक वतन है, हिंदी संस्कृति है , हिंदी सभ्यता है l
साभार-हिंदी ज्योति बिम्ब , हिंदी प्रचार-प्रसार संस्थान, जयपुरl   

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

meri matribhasha me------------

                      हिंदी हिंदुस्तान की भाषा है
मेरी मातृभाषा में कितनी ही खामी क्यों न हो, मै इससे इस तरह चिपटा रहूँगा जिस तरह कोई बच्चा अपनी मां की छाती से l यही मुझे जीवनदायी दूध दे सकती है l यदि अंग्रेजी इस तरह को हड़पना चाहती है , जिसकी वह हक़दार नहीं है तो मैं उससे सख्त नफरत करूँगा l वह कुछ लोगों के सीखने का विषय हो सकती है पर लाखों करोड़ों की भाषा नहीं l 
                                                                          महात्मा गाँधी   

dak vibhag hadtal-----------

डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए l इससे ग्रामीण ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के डाकघर का काम भी प्रभावित रहा l भागलपुर प्रमंडल के 478 शाखा डाकघर पूर्णतः बंद रहे , जिससे आम जनों को भारी  दिक्कतें हुई l सम्मानजनक समझौता होने तक यह हड़ताल जारी रहेगा , ऐसी बातें धरना पर बैठे प्रमंडलसचिव श्री सुभास साहू ने दी l ग्रामीण डाक सेवकों की मुख्य मांगें इस प्रकार है -1) ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित किया जाय  2) ग्रामीण डाक सेवकों को बोनस की सीमा पूर्व की तरह 3500 बहाल  की जाय  3) अनुकम्पा नियुक्ति का हक़ सभी ग्रामीण डाक सेवकों को दिया जाय 4) ग्रामीण डाक सेवकों को कैश एलान्स, पे प्रोटेक्शन, कैश कनवेंस दिया जाय आदि है l        

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2012

congres ke gadi------------

कांग्रेस के गाड़ी अब ,दौड़े  सरपट बैक
गल्ती करै वाला के ,कहाँ करै छै सैक
कहाँ करै छै सैक ,सबने आरो बचावै
आम जन के पैसा ,बैठी के सब चबाबे
होलै जेबी भरै में आवै तिजोरी खाली
होय छै सबके अब ,रोजे रोज बदहाली     

kinka pahal pe-----------

अंगिका
किनका पहल पे बनलो छै मंत्री सलमान
पूरा देशो  के हुनी, करने छै अपमान
करने छै अपमान , लुटे आरू धमकावै
जनता सब के हुनी,उल्टा पुल्टा पढ़ावै 
केजरीवाल करै छै  लुटेरा के खात्मा
खुश होय रहलो छै,देश के आवे आत्मा   
  

बुधवार, 17 अक्तूबर 2012

madhubani kand---------

मधुबनी कांड से हुआ , बिहारी शर्मसार
इसके लिए कौन है , ज्यादा जिम्मेवार
ज्यादा जिम्मेवार,मिला विपक्षी को मौका
चले थे उड़वाने ,यहाँ छक्का औ चौका
आम जनता से कुछ,नहीं है जिनको नाता
बोल्ड हो गए स्वयं ,बिना खोले ही खाता   

मंगलवार, 16 अक्तूबर 2012

bhrashtachar ke paksh me-----------

भ्रष्टाचार के पक्ष में ,जो दे रहे बयान
नेताओं का वे ही ,करते है अपमान
करते हैं अपमान ,वे हैं मंजे खिलाड़ी
पहुंचे हुए हैं वे , खुद बड़े भ्रष्टाचारी
ऐसे ही थे भ्रष्ट , दुर्योधन यहाँ राजा
मठाधीशों ने ही, उनका बजाया बाजा 

सोमवार, 15 अक्तूबर 2012

jago tumi jago----------

जग में जगाने के भाव  व भक्तिपूर्ण मन्त्रों के साथ  महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है l
पितृ पक्ष के अंतिम दिन यानी सर्वपितृ अमावस्या को ही महालया कहा जाता है l इस दिन से देवी पक्ष की शुरुआत मानी जाती है l मां दुर्गा, महाशक्ति का धरती पर पर आगमन होता है l      

रविवार, 14 अक्तूबर 2012

dakshineshwar mandir calcutta--


gayika devi aai-------------------

गायिका 'देवी' आई, कल अजगैवी धाम
अंगिका भाषा पर वह, जल्द करेगी काम
जल्द करेगी काम, है यह अंग की भाषा
भाषा फले फूले, व्यक्त कर दी अभिलाषा
बनती जा रही है, सरकार भी व्यापारी
बदती है अंगिका के नाम पर बीमारी   

मंगलवार, 9 अक्तूबर 2012

kala se jyada---------------------

कला से ज्यादा ही अब, देख रहे हैं लाभ
कहाँ मिलते फिल्मों में, दिलीप औ अमिताभ
दिलीप औ अमिताभ, फूहड़पना है हावी
क्या यही है फिल्मों, की अब तो कामयाबी
हैप्पी बर्थ डे पर, अमित को बहुत बधाई
कजरारे की गूंज, देती अब भी सुनाई 
 
  

सोमवार, 8 अक्तूबर 2012

jepi ki chhavi---------------

पुण्य तिथि -8/10/79
जेपी की छवि रही थी, पूरा ही शालीन
इमरजेंसी के खिलाफ, थे काफी तल्लीन
थे काफी तल्लीन, बने मानवतावादी
होने से बचाए, वे देश की बर्बादी
फिर चाहिए वैसा ही आज अब जननायक
लूट पाट बंद हो, ऐसा हो लोकनायक    

रविवार, 7 अक्तूबर 2012

mantri banne ke liye------------

मंत्री  बनने  के  लिए,  लालू  हैं   बेताब 
कांग्रेस  के पक्ष में ही, बोलते  हैं जनाब
बोलते  हैं  जनाब,  अब   अर्थी  उठायेंगे
मुलायम, माया का,साथ वहां निभायेंगे
सेकुलर का रट ही, इनको अब डुबायेगा
सब खाया पकाया,सड़क पर टहलायेगा