सोमवार, 24 दिसंबर 2012

bayan-----------

भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को मात्र तीन बेटियाँ हैं इसलिए तो अन्य बेटियों पर अत्याचार होता है l
ई0अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाईट मैनेजर, आम आदमी पार्टी भागलपुर )

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

candle march---------

आम आदमी पार्टी भागलपुर की और से दिल्ली गैंग रैप के खिलाफ दीनांक 21/12/12 को संध्या 5 बजे एक  कैंडल मार्च निकाला  गया जो खलिफाबाग चौक से भागलपुर स्टेशन तक गई l इसमें आम आदमी पार्टी से जुड़े सदस्यों के अलावे शहर के प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया l गृह सचिव का यह बयान कि ऐसे जघन्य अपराध के लिए कानून में उम्र कैद का प्रावधान है किसी के गले नहीं उतर रहा है l आखिर ऐसा कानून किसने बनाया है ? ऐसा कानून बनाकर क्या देश के नागरिकों के साथ खिलवाड नहीं किया गया है ?  

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

aam aadmi party---------

आम आदमी पार्टी की भागलपुर जिला कार्यकारिणी समिति के गठन के लिए जेल रोड स्थित जिला कार्यालय में बैठक हुई l श्री आमोद कुमार मिश्र ने  अध्यक्षता की l इसमें अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया l ग्यारह सदस्यीय जिला कार्यकारिणी में सतीश चन्द्र सिन्हा (जिला संयोजक ), अंजनी कुमार शर्मा (वेबसाइट मैनेजर ), अजित कुमार सिंह व गौतम कुमार ( जिला कार्यकर्ता संयोजक ), डॉ योगेन्द्र (मिडिया प्रवक्ता ), जितेन्द्र नाथ शर्मा (विधि संयोजक ), शांति कुमार रमण (सचिव ), कंचन कुमारी (सह संयोजक ), दाउद अली अजीज (कोषाध्यक्ष), डॉ विजय कुमार (ग्राम संयोजक), मो0 वकिर हुसैन (वार्ड संयोजक ) बनाये गए l
                                                                                               ई0 अंजनी कुमार शर्मा (वे0 मैनेजर )    

मंगलवार, 11 दिसंबर 2012

pandit ravishankar-------------

पंडित रविशंकर का आज सुबह 92 साल की उम्र में 6 बजे, सांस की बीमारी से अमेरिका के सेन डिआगो में निधन हो गया l उनका जन्म 7 अप्रैल 1920 को हुआ था l उन्होंने कई नए राग दिए, शास्त्रीय संगीत को नई पहचान दी l 1994 में उनको भारतरत्न का सम्मान मिला था l उनके संगीत की गूँज सदैव गूंजती रहेगी l मेरी ओर से उनको श्रधांजलि l    
  

गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

andh vishwas(laghu katha)---------

अंध विश्वास (लघु कथा )
जानकी , शंभू की माँ, जीवन के अंतिम पड़ाव पर कड़ी है l  अचानक तवियत बिगड़ गई l खाट पर वह अब और तब कर रही थी l शंभू को समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या करे ? अंत में इलाज के लिए उसने  डाक्टर को बुलाया l डाक्टर ने जाँच-पड़ताल शुरू कर दी l और शंभू से अपनत्व दिखाते हुए कहा , ' बेटा शंभू ! फ़ौरन यह दावा ले आवो और माँ को नियमित रूप से खिलाया करो l गंभीर बीमारी नहीं है , खाते ही एक दो रोज में स्वस्थ  हो जायगी l लेकिन हाँ ! दवा खिलने में कोताही नहीं बरतना l '
यह सुनते ही शंभू फ़ौरन बाज़ार चला गया दावा लाने l लौटते वक्त एक बिल्ली ने उसका रास्ता कट दिया l वह सडक किनारे बैठ गया l वह इंतजार करने लगा किसी व्यक्ति का जो फिर उस बिल्ली के रास्ते को काट दे l बहुत देर तक वह वहीं रुका रह गया l जब कोई नहीं उस रास्ते से गुजरा और माँ की छटपटाहट का वीभत्स चेहरा दिमाग रूपी ट्रेक पर दौड़ने लगा तो वह फ़ौरन घर की ओर चल पड़ा l
लेकिन यह क्या इतनी देर में उसकी माँ तो गुजर चुकी थी l अपनी गलती को नहीं कोसकर बिल्ली को कोसने लगी l उसे हत्यारिनी और डायन तक कह डाला l
दवा का पैकेट हाथ में ही पड़ा रह गया l अंध विश्वास की चपेट में आकर उसने अपनी माँ को गँवा दिया l दवा तो पुनः लौट जायगी पर माँ अब दोबारा कहाँ लौटने वाली थी l मरने वक्त वह माँ के मुँह में तुलसी और गंगाजल भी नही दे सका l
अंजनी कुमार शर्मा ,सियारामनगर ,भीखनपुर , भागलपुर -812001
मो0-9835092904
    
   

सोमवार, 3 दिसंबर 2012

jinki mul visheshta----------------

जिनकी मूल विशेषता ,रही थी देशभक्ति
स्वतंत्रता संघर्ष में , लगा दी पूर्ण शक्ति
लगा दी पूर्ण शक्ति,सबको समझते अपना
जनवादी राज्य का , देखते रहते सपना
राजेंद्र बाबु ने किया सबों की भलाई  
कण कण में भरे थे ,सादगी औ सच्चाई