गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017

shahid nilesh............

फूलों की सेज पर उतरा शहीद नीलेश का पार्थिव शरीर। उधाडीह गांव से सुल्तानगंज घाट तक शवयात्रा में हजारों लोग मौजूद थे, सैंकड़ों वाहन पीछे पीछे चल रहेथे। जितने भी बड़े पदाधिकारी हैं भागलपुर के सबों ने आकर सुल्तानगंज घाट पर शहीद को नम आखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी। कमिश्नर राजेश कुमार,आईजी सुशील मान सिंह खोपड़े,डीएमआदेश तितरमारे,एसएसपी मनोज कुमार,नगर विकास मंत्री सुरेश प्रसाद शर्मा,सांसद कहकशां प्रवीण,विधायक सुबोध राय,डिप्टी मेयर राजेश वर्मा,जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह,मेयर सीमा साह,नगर परिषद सुल्तानगंज की सभापति दयावती देवी ने भी श्रद्धांजलि दी। गंगाघाट पर लगे वंदेमातरम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे। बीडीओ प्रभात रंजन ने शहीद की पत्नी मिनिषा नयन को दिया 11 लाख का चेक, मौके पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व शहीद के परिजन भी मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें