यह अंगप्रदेश (पुराना भागलपुर प्रमंडल ) का मानचित्र है, जिसमे 22 जिले आते हैं l अंगप्रदेश की मांग भी बराबर सुर्ख़ियों में रहता है l लेकिन इस जनपद की भाषा अंगिका की उपेक्षा बिहार और केंद्र सरकार सदियों से करती आ रही है l अंगिका अकेडमी खिलने का आश्वासन देकर सरकार मौन हो गई है l लेकिन कब तक ---?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें