यह दोहा-संदर्भ का किताब है जो शिव सकल्प साहित्य परिषद् ,नर्मदापुरम , हौसंगाबाद (म0प्र0) से प्रकाशित हुई है l इसके संपादक कृष्ण स्वरुप शर्मा 'मेथिलेंद्र हैं l इसमें 91 दोहाकार का परिचय ,फोटो और दोहा विधा में प्रकाशित कृति का जिक्र है l अंजनी कुमार शर्मा का जिक्र पृष्ठ 61 में है l इसके अलावे जिन जिन दोहकारों का परिचय है वे इस प्रकार हैं -श्री कृष्ण स्वरुप शर्मा (हौसंगाबाद ),श्री गोपालदास सक्सेना 'नीरज(अलीगढ ) ',श्री चंद्रसेन विराट(इंदौर ),श्री नन्द किशोर काबरा (अहमदाबाद),आचार्य भगवत दुबे (जबलपुर ),डॉ0 मुचकुंद शर्मा (पटना ), डॉ0महाश्वेता चतुर्वेदी (बरेली ),स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी (हरिद्वार ) आदि l इसके अलावे बहुत ही उपयोगी सब लेख है इस किताब में l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें