हँसी ऊब मिटाने की तरकीब है l जीवन में लोगों को हास्यभाव होना चाहिए l यदि आप बच्चों जैसी शरारतें करते हैं तो जारी रखिये l जो हँस सकता है वह किसी भी विकट स्थिति से निबट सकता है l हास्य के जरिये आप अपमानित होने से इंकार कर देते हैं तो इस दुनिया में आपसे कोई जीत नहीं सकता l आप अपराजेय हो जाते हैं l आदमी को छोड़कर दुनिया में और कोई जानवर हँसता नहीं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें