यह अंगिका भाषा और साहित्य का त्रैमासिक पत्रिका है l इसके संपादक चन्द्र प्रकाश 'जगप्रिया ' जी हैं तथा संरक्षक डॉ0 अमरेन्द्र हैं l यह अंगिका सपूत रामधारी सिंह 'दिनकर ' पर केन्द्रित अंक है l इसमें कमला प्रसाद बेखबर, डॉ0डोमन साहू समीर ,डॉ0 किशोर काबरा , छोटेलाल मंडल की कबितायें ,अंजनी कुमार शर्मा का संस्मरण ' पुरी के पूड़ी पचलों नै छै ' , अनिल शंकर झा का ललित निबंध , कनिक जी तथा जनार्दन यादव का लेख, डॉ0 मधु सूदन साहा का बल गीत छपी है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें