दर्जनों सम्मान प्राप्त कर चुके अंगिका के ख्याति प्राप्त कवि , गीतकार भगवान प्रलय गृह समस्या से व्यथित हैं l पहले अंगिका के साथ सरकार की दोरंगी नीति से व्यथित थे l उनके घर के बगल में विद्यालय निर्माण में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है जिससे उनके घर में कमर भर पानी जमा हो गया है l ये वही भगवान प्रलय हैं जिसने अपने मधुर गीतों से सबका मन मोह लिया है l कवि सम्मेलनों में जिनकी तूती बोलती है l ये वही भगवान प्रलय हैं जिनको कटिहार के तत्कालीन डी0म0 श्री मति अंशुली आर्या ने मकान और जमीन दिया, बिहार के राज्यपाल ने इन्हें बिहार का कलाकार घोषित किये गए हैं, दूरभाष की सुविधा दी l राष्ट्रीय स्तर पर इनको ढ़ेरों सम्मान प्राप्त हो चुके हैं l सरकार को अविलम्ब इनकी समस्याओं पर विचार करना चाहिए l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें