इस बार राष्ट्रपति भवन नहीं जाएगी जर्दालू आम की सौगात मेरे गाँव तिलकपुर से l तिलकपुर (भागलपुर) का जर्दालू आम बिहार सरकार की ओर से राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एव बिशिष्ट अतिथियों को हर वर्ष भेजा जाता था , वर्ष 2007 से यह सिलसिला शुरू हुआ था l अंग की यह सौगात इस बार संभवतः नहीं भेजा जायेगा l तेज गर्मी के कारण आम के गुणवत्ता पर असर पड़ा है l फसलें भी कम हुई है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें