अंगिका लोकगीत डॉ गायत्री देवी का लिखा हुआ 256 पृष्टों का एक अंगिका साहित्य के लिए बहुत उपयोगी किताब है। अंगिका भाषा का क्षेत्र जहाँ लोगों की जन्म भूमि है वहीँ अंगिका मातृबोली है l यह पुस्तक शोधार्थियों के लिए एक शोध ग्रन्थ है l तरह तरह के अंगिका गीतों का समावेश किया गया है इस पुस्तक में l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें