शुक्रवार, 8 जून 2012

shahjangi

भागलपुर में चप्पे चप्पे पर रूहानियत और इंसानियत के अलंबरदार आराम कर रहे हैं जिनकी दुआओं से आज के नफरत भरे माहोल में भी भागलपुर में प्यार, मोहब्बत , भाईचारे , अमन , शांति के स्वर गूंज रहे हैं l हजरत शाह्जंगी पीर एक टीले पर स्थित है l जिसके नीचे बड़ा सा तालाब  है l यहाँ कर्बला का मेला लगता है l 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें