भागलपुर में चप्पे चप्पे पर रूहानियत और इंसानियत के अलंबरदार आराम कर रहे हैं जिनकी दुआओं से आज के नफरत भरे माहोल में भी भागलपुर में प्यार, मोहब्बत , भाईचारे , अमन , शांति के स्वर गूंज रहे हैं l हजरत शाह्जंगी पीर एक टीले पर स्थित है l जिसके नीचे बड़ा सा तालाब है l यहाँ कर्बला का मेला लगता है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें