लोकसभा के केंद्रीय कक्ष में 2002 में हिंदी दिवस पर कविता पाठ करते खुद मैं। देश भर से 22 लोगों ने कविता पढ़ी थी जिसमें एक सत्यनारायण जटिया भी थे जो वर्तमान में कभी-कभी लोकसभा में अध्यक्ष की कुर्सी पर भी बैठते हैं। दिल्ली की मेयर, शिवराज पाटिल,श्याम सिंह शलोकसभा के केंद्रीय कक्ष में हिंदी दिवस पर कविता पढ़ते हुए शि,राघवेंद्र ठाकुर और सांसद(दिल्ली)भी मंच पर थे। 22 लोगों में भागलपुर के गजलकार दिनेश बाबा भी थे जिन्होंने कविता पाठ किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें