गुरुवार, 10 मई 2018

बिसुआ के दिन बाबा बिसू राउत के पिंडा(पचरासी) में  गौपालक(धोड़य) दूध चढ़ाकर मस्ती में गीत गाते हैं। मेला में वहाँ मवेशियों का हर समान मिलता है। नवगछिया से दूरी 15-16 किलोमीटर है।  बाबा बिसु राउत उपन्यास लिखने के क्रम में मैं गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें