ये हैं गोड्डा के सांसद श्री निशिकांत दुबे जिनसे मेरी मुलाकात वर्षों पहले हुई थी गोशाला भागलपुर में जब ये सामाजिक कार्यकर्ता थे और इनके पहल पर पूरी के शंकराचार्य आये थे। तब से अब तक इनमें काफी बदलाव आया है। बड़ी तेजी से आगे बढ़े है। अंग-अंगिका के लिए इनके दिल में बहुत प्यार है। वक्ता भी अच्छे हैं। काम करने वाले एक अच्छे सांसदों में अब इनकी गिनती होने लगी है। हमें भी गर्व है भागलपुर के रहने वाले 4 सांसदों में एक ये भी हैं। अश्विनी कुमार चौबे (बक्सर) .निशिकांत दुबे(गोड्डा),कहकशा प्रवीण(राज्यसभा),बुलो मंडल (भागलपुर सांसद )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें