ये हैं टी वी प्रभाकर, NIT Warngal(AP) के मित्र। हमलोग वहां 1972-1977 बैच में थे ब्राँच एलेक्ट्रीकल था जिसमें करीब 30-32 छात्र थे जिसमे टी वी प्रभाकर भी थे। संभवतः हैदराबाद का रहने वाला था। 41 साल बाद इसके बारे में पता चला है। यह जानकर मन प्रफुल्लित हो गया की ये अभी IIT kanpur में इलेक्ट्रिकल विभाग में हेड हैं। अब ये फेसबुक में मित्र बन जायेंगे और समय समय पर बात भी होगी क्योंकि इनका मोबाईल नंबर मेरे पास आ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें