रविवार, 13 मई 2018

jatiya ji...



ताल कटोरा स्टेडियम दिल्ली में दलित साहित्य अकादेमी सम्मान प्राप्त करते हुए। उसी अवसर पर सांसद सत्यनारायण जटिया जी से मुलाकात हुई थी। इनसे 2002 में पहले मुलाकात हुई थी लोकसभा के केंद्रीय कक्ष में हंदी दिवस पर, साथ में दोनों ने कविता पाठ भी किया था। जैसे तालकटोरा स्टेडियम में इनसे मुलाकात हुई प्रणाम करते हुए इनसे कहा-'सर मैं अंजनी कुमार शर्मा भागलपुर, पहचान रहे हैं की नहीं?' 'हाँ !हाँ !खूब पहचान रहे हैं। 'जटिया जी ने कहा। फिर साथ में फोटो खिंचवाए। आजकल कभी कभी लोकसभा में अध्यक्ष की कुर्सी पर भी बैठते हैं जटिया जी। अच्छे कवि भी हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें