-डीजे का कहर-
जल और वायू प्रदूषण से
कम नहीं है ध्वनिप्रदूषण असरदार
जिसके चलते अनिंद्रा,मस्तिष्कज्वर और
बहरेपन का लोग हो जाते हैं शिकार
खतरनाक हो गया है आजकल
समाज में अब डीजे का प्रचार-प्रसार
इसने तो सबका जीना कर दिया हराम
होने लगी है अब लोगों का अंग-अंग बेकाम
सबके जिश्म पर दिनों दिन
कहर बरपा रहा है सुबहो-शाम
है तो सरकार का इसपर रोक
पर गली-मोहल्ले में गरजती रहती बेरोकटोक
बिछ गया है चारोतरफ इसका जाल
यह तो बस हाय-फाय जिंदगी का है कमाल
बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं सब लोग
पर तनिक भी नहीं है लोगों को मलाल
ओशीन बिना डर जाएगी घर-घर
और जागरूकता से रुकवायेगी इसका कहर।
ओशीन (डीपीएस)
जल और वायू प्रदूषण से
कम नहीं है ध्वनिप्रदूषण असरदार
जिसके चलते अनिंद्रा,मस्तिष्कज्वर और
बहरेपन का लोग हो जाते हैं शिकार
खतरनाक हो गया है आजकल
समाज में अब डीजे का प्रचार-प्रसार
इसने तो सबका जीना कर दिया हराम
होने लगी है अब लोगों का अंग-अंग बेकाम
सबके जिश्म पर दिनों दिन
कहर बरपा रहा है सुबहो-शाम
है तो सरकार का इसपर रोक
पर गली-मोहल्ले में गरजती रहती बेरोकटोक
बिछ गया है चारोतरफ इसका जाल
यह तो बस हाय-फाय जिंदगी का है कमाल
बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं सब लोग
पर तनिक भी नहीं है लोगों को मलाल
ओशीन बिना डर जाएगी घर-घर
और जागरूकता से रुकवायेगी इसका कहर।
ओशीन (डीपीएस)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें