विपक्ष को एक ही भूख है वह है सत्ता की भूख। देशवासियों का मूड वह नहीं समझ पा रही है कैसे बदल गया है ?80 % लोग अभी मोदी और भाजपा के साथ है। 20 % लोगों के टिटयाने से अब कुछ होने वाला नहीं। पूरा देश तो भगवामय हो गया। आंख में रतोंघी तो नहीं हो गया जो दिखलाई नहीं देती है। अब क्या बचा खुचा राज्य भी मोदी के आगे परोस देगी तब पता चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें