ये हैं श्री पंकज झा जो प्रखंड सुल्तानगंज के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता ही नहीं हैं बल्कि जदयू के कर्मठ कार्यकर्ता भी हैं,समय-समय पर आरटीआई का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार पर प्रहार भी करते हैं। तिलकपुर में बायपास और गोलम्बर बनने वाला है, क्योंकि सुल्तानगंज में गंगा ब्रिज का तिलकपुर में ही NH-80 में मिलेगा। इसी गोलम्बर पर स्वo सत्यदेव शर्मा जो गांव के हूर नूर और विकास पुरुष थे। सत्यदेव शर्मा स्वतंत्रता सेनानी भी थे अतः पंकज झा का मानना है की गोलंबर पर सत्यदेव शर्मा का स्टैचू बैठना चाहिए। इन्होंने गांव में शिक्षा का अलख जगाया है। हायस्कूल,मिडिल स्कूल और गर्ल्स ट्रेनिंग स्कूल भी बनवाये थे। राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों में इनकी गिनती होती थी। गांव में इनके नाम पर कोई विरोध नहीं है सब एकजूट है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें